नमो भारत फैशन शो में हिना खान ने अपनी खूबसूरती और ताकत से रनवे पर सबका दिल जीत लिया। यह शो #SevaPakhwada2024 के दौरान कैंसर और आतंकी हमले से बचे लोगों के लिए श्रद्धांजलि था।
इस दौरान हिना ने नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ये शानदार क्वार्ट्ज पिंक कलर का एक्सक्लूसिव कस्टमाइज सूट चुना था। जिसमें डीवा स्टनिंग लग रही थीं।
हिना खान के इस सूट की खासियत ये थी कि ये 3 अलग-अलग फैब्रिक से बना है। जो कि ब्रोकेड, ऑर्गेंजा और टिश्यु हैं। साथ ही इसे अलग तरीके से स्टिच भी किया गया है।
देख सकते हैं कि हिना ने ब्रोकेड ब्लाउज के ऊपर गोल्ड जरदोजी कढ़ाई से सजा ऑर्गेंजा कुर्ता पहना है व डुअल शेड टिश्यु दुपट्टा लिया है। इस सूट को आप लोकल टेलर से 3K में बनवा सकती हैं।
सबसे पहले पैंट और ब्लाउज के लिए सेम 3 मीटर ब्रॉकेड पिंक कपड़ा लें। कुर्ते के लिए वर्क वाला ऑर्गेंजा 3 मीटर कपड़ा लें। फिर इसे ब्लाउज, स्ट्रैट पैंट और कुर्ता 3 पीस में सिलवाएं।
सादा फुल स्लीव जीरो नेक ब्लाउज, कलीदार कुर्ता और हील्स लेंथ तक का पैंट रखें। इसकी सिलाई आपको 1K के अंदर और फैब्रिक 2K के अंदर पड़ेगा। बचे पैसे से आप दुपट्टा ले सकती हैं।
आप चाहें तो प्लेन नेट का दुपट्टा लेकर इसे आसपास से भारी लेस लगाकर हैवी लुक दे सकती हैं। या फिर कॉर्नर्स पर लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस तरह से आप अंडर 3K में हूबहू हिना खान के जैसा पार्टी वियर सूट रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसे आप पूरे फेस्टिव सीजन से सेकर शादी-पार्टी तक में पहनकर जा सकती हैं।