Hindi

हिना खान जैसा ब्लाउज-सूट सिर्फ 3 हजार में, जानें कैसे?

Hindi

हिना खान ने जीता दिल

नमो भारत फैशन शो में हिना खान ने अपनी खूबसूरती और ताकत से रनवे पर सबका दिल जीत लिया। यह शो #SevaPakhwada2024 के दौरान कैंसर और आतंकी हमले से बचे लोगों के लिए श्रद्धांजलि था।

Image credits: Our own
Hindi

कस्टमाइज क्वार्ट्ज पिंक सूट

इस दौरान हिना ने नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ये शानदार क्वार्ट्ज पिंक कलर का एक्सक्लूसिव कस्टमाइज सूट चुना था। जिसमें डीवा स्टनिंग लग रही थीं। 

Image credits: Our own
Hindi

3 अलग-अलग फैब्रिक से बना

हिना खान के इस सूट की खासियत ये थी कि ये 3 अलग-अलग फैब्रिक से बना है। जो कि ब्रोकेड, ऑर्गेंजा और टिश्यु हैं। साथ ही इसे अलग तरीके से स्टिच भी किया गया है। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

लोकल टेलर से 3K में बनवाएं

देख सकते हैं कि हिना ने ब्रोकेड ब्लाउज के ऊपर गोल्ड जरदोजी कढ़ाई से सजा ऑर्गेंजा कुर्ता पहना है व डुअल शेड टिश्यु दुपट्टा लिया है। इस सूट को आप लोकल टेलर से 3K में बनवा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

3 पीस में सिलवाएं सूट

सबसे पहले पैंट और ब्लाउज के लिए सेम 3 मीटर ब्रॉकेड पिंक कपड़ा लें। कुर्ते के लिए वर्क वाला ऑर्गेंजा 3 मीटर कपड़ा लें। फिर इसे ब्लाउज, स्ट्रैट पैंट और कुर्ता 3 पीस में सिलवाएं।

Image credits: Our own
Hindi

कैसा बनवाएं डिजाइन पैटर्न

सादा फुल स्लीव जीरो नेक ब्लाउज, कलीदार कुर्ता और हील्स लेंथ तक का पैंट रखें। इसकी सिलाई आपको 1K के अंदर और फैब्रिक 2K के अंदर पड़ेगा। बचे पैसे से आप दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

तैयार कराएं हैवी दुपट्टा

आप चाहें तो प्लेन नेट का दुपट्टा लेकर इसे आसपास से भारी लेस लगाकर हैवी लुक दे सकती हैं। या फिर कॉर्नर्स पर लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

पार्टी वियर सूट तैयार

इस तरह से आप अंडर 3K में हूबहू हिना खान के जैसा पार्टी वियर सूट रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसे आप पूरे फेस्टिव सीजन से सेकर शादी-पार्टी तक में पहनकर जा सकती हैं।

Image Credits: Hina Khan/instagram