दिवाली में साड़ी-सूट पर पड़ेंगे भारी! Nora Fatehi से 8 चमकीले Dress
Other Lifestyle Oct 05 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर एंब्रॉयडरी गाउन
हैवी चोकर संग एंब्रॉयडरी लॉन्ग गाउन अबकी बार दिवाली में पहन कर सजें। आप लाइट ज्वेलरी और सटल मेकअप कर ट्रेडीशनल लुक से भी ज्यादा चमक जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न सीक्वेन साड़ी
आप इस दिवाली साड़ी-सूट से हटकर लुक ट्राई करना चाहती हैं तो नोरा फतेही के वॉर्डरोब से ड्रेस के ऑप्शन चुन सकती हैं। इंडोवेस्टर्न सीक्वेन साड़ी का साइड स्लिट लुक को ग्लैमरस बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन वर्क ड्रेस विद श्रृग
आजकल लॉन्ग ड्रेस के साथ शीयप श्रृग पहनने का चलन खूब बढ़ गया है। आप भी लुक को इनहेंस करने के लिए गोल्डन वर्क वाले गाउन चुनें। श्रृग पहन आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ट्रांसपेरेंट सीक्वेन ड्रेस
नोहा फतेही ने ऑफ शोल्डर ट्रांसपेरेंट सीक्वेन ड्रेस संग स्टोन ईयरिंग्स पेयर किए हैं। ऐसा लुक कर्वी गर्ल के ऊपर खूब जचेगा। आप चाहे तो लाइट वेट चोकर भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस
अगर दिवाली में फिगर एक्पोज करना चाहती हैं तो सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। आपको हैवी से लगाकर एंब्रॉयडरी बॉडीकॉन ड्रेस में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव बीड्स वर्क बॉडीकॉन ड्रेस
टोंड फिगर गर्ल के ऊपर दिवाली में नोरा फतेही का फुल स्लीव बीड्स वर्क बॉडीकॉन ड्रेस खूब फबेगा। साथ में कानों में ड्रॉप हैवी ईयरिंग्स पहन लुक पूरा कर सकती हैं।