Hindi

कॉटन साड़ी लुक के लिए परफेक्ट है ये 5 सिंपल और सरल हेयरस्टाइल

Hindi

कॉटन साड़ी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल

कॉटन साड़ी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं? फ्लावर बन, ब्रेड, मेसी बन, गजरा बन और पोनीटेल जैसे 5 सिंपल हेयरस्टाइल से पाएं नया लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर बन

सिंपल साड़ी हो या सिंपल मेकअप, ट्रेडिश्नल लुक से कुछ अलग और हटके चाहिए, तो इस तरह से फ्लावर बन भी आपके कॉटन की साड़ी पर जचेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड हेयरस्टाइल

कॉटन की साड़ी में बालों को बन और पोनीटेल बनाने के अलावा ब्रेड भी बना सकती हैं, ये भी आपके साड़ी पर खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजर बन हेयरस्टाइल

कॉटन की साड़ी में ट्रेडिश्नल लुक चाहिए, तो आप इस तरह से गजरा बन भी बनवा सकती हैं। ये भी आपके चहरे और साड़ी के साथ खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

Aesthetic लुक चाहिए, तो कॉटन साड़ी में इस तरह सुरभि ज्योति की तरह मेसी बन से कुछ अच्छा और कुछ नहीं है। ये आपके बाल, चेहरे और साड़ी सभी के साथ मैच होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोनी टेल हेयरस्टाइल

कॉटन की साड़ी में ऑफिसर लुक पाने के लिए आप अपने मीडियम लेंथ हेयर में इस तरह से पोनीटेन बना सकते हैं। ऑफिस के लिए ये हेयरस्टाइल परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest

मां के पुराने Gold Bangles को दें नया अंदाज, बनवा डालें Fancy Bracelet

सुहागरात में चमकेगी सुहाग की निशानी ! गिफ्ट करें Long Gold Mangalsutra

20-30 हजार नहीं, 200-300 रुपये में खरीदें मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन

कम बजट में घर को दें क्लासी लुक, पड़ोसी भी पूछेंगे सुंदर सजावट का राज