Hindi

सुहागरात में चमकेगी सुहाग की निशानी ! गिफ्ट करें Long Gold Mangalsutra

Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

सुहागरात पर पत्नी को गिफ्ट देने तो बनता है। नयी जिंदगी की शुरुआत क्यों न सुहाग की निशान की के साथ की जाये। ऐसे में आप ये लंबे मंगलसूत्र हाथों से बीवी को पहना सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने का लंबा मंगलसूत्र डिजाइन

चेन स्टाइल ये लंबा मंगलसूत्र आपको हैवी पैडेंट के साथ मिल जायेगा। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आप इसे इयरिंग्स सेट के साथ भी खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बड़े मंगलसूत्र की नई डिजाइन

काले दागों और नग वर्क पर ऐसा मंगलसूत्र पहनकर बीवी खुश हो जाएगी। जहां माले से लेकर पैडेंट तक नग के साथ मोर डिजाइन बनी है। आप इसे 10 ग्राम में बनवा सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

काले मोती वाला मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है तो 5-6 ग्राम में काले मोतियों के साथ एक अच्छा से हार्टशेप पैंडेट एड करा दें। ये बहुत खूबसूरत लगता है। ज्वेलरी शॉप पर इसकी वैरायटी आपको मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन फैंसी

ब्लैक बीड मंगलूसत्र हमेशा महिलाओं को पसंद आते हैं। इसमें सोने के साथ मल्टीकलर नर लगे हैं। जहां पैडेंट को भड़कीला लुक देते हुए जालीदार रखा गया है। ये बहुत शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

चेन स्टाइल मंगलसूत्र डिजाइन

बीवी वर्किंग वुमन हैं तो भड़कीले की ऐसा मॉर्डन मंगलसूत्र चुनें। जहां गोल्डन चेन में काले मोतियों के साथ सूर्य आकार का पैडेंट लगाया है। ये मंगलसूत्र के साथ चेन की कमी भी पूरी करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर मंगलसूत्र डिजाइन

डबल लेयर लॉन्ग मंगलसूत्र महिलाओं की पहली पसंद हुई है। जहां पहला मंगलसूत्र चोकर तो दूसरा लेयर नेकलेस की तरह लगेगा। गोल्ड में तो ये बहुत होगा पर आप ड्यूप डिजाइन खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

20-30 हजार नहीं, 200-300 रुपये में खरीदें मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन

कम बजट में घर को दें क्लासी लुक, पड़ोसी भी पूछेंगे सुंदर सजावट का राज

Mom का ढीला ब्लाउज यूं पहने यंग बेटी, 7 Hacks देंगे फिटिंग+स्टाइल

1K में दिखेंगी BF की शहजादी ! अभी चुनें Block Print Salwar Suit