Hindi

Mom का ढीला ब्लाउज यूं पहने यंग बेटी, 7 Hacks देंगे फिटिंग+स्टाइल

Hindi

ढीले ब्लाउज को ऐसे करें फिट

अगर आपकी मॉम का ब्लाउज ढीला है और आपको उसे पहनने की जरूरत है, तो कुछ आसान हैक्स से इसे इंस्टेंटली फिट और स्टाइलिश बनाया जा सकता है। जानें बेस्ट और किफायती तरीके।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बॉडी टेप का इस्तेमाल

ब्लाउज के ढीले हिस्सों पर बॉडी टेप लगाएं और इसे अंदर की ओर टक करें। यह टेप आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल्ट के साथ स्टाइल

ब्लाउज के ऊपर से पतली स्टाइलिश बेल्ट पहनें। बेल्ट कमर से ब्लाउज को पकड़कर फिटिंग देगी। यह हैक आपको मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी या लेस लगाएं

ब्लाउज के पीछे एक डोरी या लेस अटैच करें। इसे टाइट बांधें ताकि ब्लाउज बॉडी फिटिंग हो जाए। इससे लुक स्टाइलिश भी बनेगा और फिटिंग भी आएगी।

Image credits: social media
Hindi

सेफ्टी पिन का कमाल

ब्लाउज के साइड्स या पीठ पर जहां ढीलापन महसूस हो, वहां अंदर से सेफ्टी पिन लगाएं। पिन्स को इस तरह छुपाएं कि बाहर से नजर न आएं। इससे इंस्टेंट फिटिंग मिलेंगी।

Image credits: social media
Hindi

वेलक्रो या हुक लगवाएं

ब्लाउज के ढीले हिस्सों पर वेलक्रो (चिपकने वाला पट्टा) या छोटे-छोटे हुक अटैच करवाएं। यह स्थायी समाधान हो सकता है। यह हल्का और आसानी से लगाने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

सुई-धागे से हल्का टक

जल्दी में सुई-धागे से ब्लाउज के ढीले हिस्से को अंदर से हल्का-सा सिल दें। आप इसे अस्थायी या स्थायी बना सकते हैं। ये परमानेंट फिक्स के लिए अच्छा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुपट्टे से लुक को बैलेंस करें

दुपट्टे को ब्लाउज के ऊपर ढंग से ड्रेप करें। ढीले हिस्सों को छिपाने के लिए दुपट्टे का सही उपयोग करें। इस ट्रिक से एथनिक और ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Image credits: Pinterest

1K में दिखेंगी BF की शहजादी ! अभी चुनें Block Print Salwar Suit

संक्राति पर मर्द पहनें 6 रंगों की शर्ट, मोहल्ले की लड़कियां होंगी फिदा

जमाना होगा दीवाना, Readymade में ननद-भाभी लें पैडेड Full Sleeve Blouse

Rajwadi-Polki से हटके चाहिए, तो देखें मीनाकारी बैंगल के जबरदस्त डिजाइन