जमाना होगा दीवाना, Readymade में ननद-भाभी लें पैडेड Full Sleeve Blouse
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लेस स्लीव पैडेड ब्लाउज डिजाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन हमेशा से एवरग्रीन पसंद रही है। अगर आप नेकलाइन को डीप चुन रही हैं, तो इस तरह का लेस स्लीव पैडेड ब्लाउज डिजाइन आपको बेहतर फिट और परफेक्ट शेप देगा।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रायडरी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज
कप्स या पैड्स का इस्तेमाल कर बनाए गए इस तरह के एंब्रायडरी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज रेडीमेड में आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। ऐसे पैटर्न हैवी ब्रेस्ट पर आसानी से फिट बैठते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वीनेक फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज
फुल स्लीव में आप इस तरह का वीनेक फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। पैडिंग के साथ अच्छी फिटिंग के लिए आप बैक नेक में डोरी भी चुन सकती हैं। पहनने पर ये कमाल का लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज
आप ऐसा डीप नेक वाला बनारसी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपको आसानी से कम कीमत में ऑनलाइन मिल जाएगा। रेडीमेट में ऐसे पैटर्न खूब डिमांड में हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन स्क्वायर नेक फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज
इस तरह का प्लेन स्क्वायर नेक फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज डिजाइन शिफॉन, सिल्क और जॉर्जेट जैसे हल्के फैब्रिक वाली साड़ियों पर अच्छे लगते हैं। सादा ब्लाउज कम बजट में फैशनेबल ऑप्शन हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर एंब्रायडरी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज
बदलते फैशन के साथ अगर फैशनेबल लुक फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको इस तरह का सिल्वर एंब्रायडरी फुल स्लीव पैडेड ब्लाउज आजमाना चाहिए। ये आपके बस्ट को परफेक्ट शेप देगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लंजिंग नेक वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज
आप रेडीमेड में ऐसा प्लंजिंग नेक वेलवेट फुल स्लीव ब्लाउज भी ले सकती हैं। ब्लाउज की स्लीव पर आप पफ डिजाइन भी बनवा सकती हैं और ये पहनने में बहुत कंफर्ट लगेंगे।