Hindi

बहू करेगी मायके में गुणगान ! हाथों से पहनाएं 2gm के Gold Earrings

Hindi

गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन

घर में बहू आने वाली है तो उसका स्वागत गोल्ड बाली के साथ करें। ऐसे में हम आपके लिए खास सोने के बाले की डिजाइन लेकर आये हैं। जिसे पहनकर बहू खानदानी रईस लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

कम बजट में कुछ भड़कीला चाहिए तो गोल्ड स्टड से बढ़िया कुछ नहीं है। ये एंटीक और नग वर्क के अलावा कई वैरायटी में मिल जायेंगे। ज्वेलरी शॉप पर 2-3 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के बाले

बहू के लिए बजट की टेंशन नहीं है तो झाले स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। ये बारीक डिजाइन के साथ आते हैं। जहां ऊपर स्टड लगे हैं। आप चाहे तो लटकन हटवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कान के लिए गोल्ड बाले

मोर डिजाइन पर तैयार ये गोल्ड इयररिंग्स रॉयल लुक देंगे। आप इन्हें पार्टी-फंक्शन के लिए ऑप्सन बनाएं। ये सोने+नग और मोती से तैयार किये हैं। जो शाही दिखाने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

2-3 ग्राम में कमल डिजाइन पर ऐसे लॉन्ग इयररिंग्स भी आप बहू को गिफ्ट कर सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी डिजान्स आपको मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

इयरकफ गोल्ड इयररिंग्स

आजकल फिर से ट्रेडिशनल ज्वेलरी का ट्रेंड लौट आया है। आप भी बहू को कुछ यूनिक देना चाहती हैं तो गोल्ड इयरकफ चुनें। ये महारानी वाले लुक देने के साथ बहुत रॉयल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमकी डिजाइन

ज्यामिति आकार झुमकी आजकल डिमांड में है। ये जितना ग्रेसफुल लुक देती हैं तो उनती महंगी होती है। हालांकि आप ऐसी डिजाइन में इयररिंग्स बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

1k में चुनें फैंसी शॉर्ट कुर्ती शरारा, लोहड़ी फंक्शन में लगेंगी Lovely

स्टाइल+संस्कार का बजेगा डंका, जब गर्ल चुनेंगी 8 फुल नेक ब्लाउज डिजाइंस

लोहड़ी: मुंडों पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें 8 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

क्या आपके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं, तो तुरंत शुरू करें ये काम