1k में चुनें फैंसी शॉर्ट कुर्ती शरारा, लोहड़ी फंक्शन में लगेंगी Lovely
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ऑर्गेंजा गोल्डन शरारा सूट
इस तरह का ऑर्गेंजा गोल्डन शरारा सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह सूट आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये शरारा सूट 1,000 रुपये की कीमत में मिल सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रायडरी ओरेंज फ्लेयर शरारा
लोहड़ी फंक्शन पर ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह का लाइट एंब्रायडरी ओरेंज फ्लेयर शरारा सूट वियर कर सकती हैं। यह सूट लाइट कलर में है और इस सूट में एम्ब्रॉयडरी दिल जीत रही है।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क हैवी शरारा सेट
अगर आप घर में लोहड़ी फंक्शन का आयोजन हो रहा है तो आप इस फंक्शन में स्टनिंग लग सकती हैं। इसके लिए आप इस तरह का मिरर वर्क हैवी शरारा सेट चुनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन एंब्रायडरी पेंप्लम शरारा सूट
फ्लोरल सीक्विन डिजाइन वाला एम्ब्रॉयडरी शरारा सूट भी बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इस लाल सूट में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही ऐसे पीस भीड़ से अलग दिखाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोटा वर्क वेलवेट शरारा सूट
लोहड़ी फंक्शन पर आप इस तरह का हैवी वेट वाला गोटा वर्क वेलवेट शरारा सूट वियर कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
चंदेरी फैब्रिक शरारा सूट सेट
लोहड़ी फंक्शन पर कुछ फैंसी पहनना चाह रही हैं तो आप इस तरह का चंदेरी शरारा सूट भी वियर कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। ऐसे सूट में आप फैमिली में भी सबसे अलग नजर आएंगी।
Image credits: social media
Hindi
नूडल स्ट्रैप पर्ल एंब्रायडरी शरारा
ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए आप इस तरह का नूडल स्ट्रैप पर्ल एंब्रायडरी शरारा भी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। शरारा सूट में बेहद ही खूबसूरत वर्क है इसमें आपका लुक रॉयल नजर आएगा।