Hindi

गोटा पट्टी साड़ी का खिल उठेगा रंग, जब साथ पहनेंगी Full Sleeve Blouse

Hindi

सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउज

अगर आप ब्लैक साड़ी में महारानी लुक चाहती हैं, तो फुल स्लीव में ऐसा सितारा वर्क स्क्वायर नेक ब्लाउजबनवा सकती हैं। इसके साथ चोकर स्टाइल करके खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल टैसल्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

सिंपल प्लेन साड़ी में सेसी लुक चाहती हैं, तो स्वीटहार्ट नेक बनवाएं। इस तरह के पर्ल टैसल्स स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज को साड़ी के साथ पहनकर आप मल्लिका नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज बेहद अट्रैक्टिव लुक देता है। पेस्टल साड़ी के साथ ऐसा मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज बनवाकर आप हॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक सिल्क ब्लाउज डिजाइन

स्कूप नेक ब्लाउज डिजाइन भी आजकल काफी चलन में है। पार्टी व इवेंट के लिए आप ऐसा सोबर सिल्क ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसमें आप कमाल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉड नेक शीयर फुल स्लीव ब्लाउज

लहंगा और साड़ी किसी में भी यंग व हॉट लुक चाहिए, तो ब्रॉड नेक शीयर फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ऐसे डिजाइन नॉर्मल सिंपल साड़ी पर भी अट्रैक्टिव व ग्लैमरस लुक देगा।

Image credits: pinterest

फिटकरी का टुकड़ा बनाएगा रंक से राजा, कर लें ये छोटा सा उपाय

अंगूठी ढूंढने की रस्म में भटकेगा पति का मन ! चुनें 7 पर्पल-पिंक साड़ी

मंगलसूत्र के लिए 1G फैंसी Pendant, Gold Designs देख जल-भुनेगी पड़ोसन

सुहाग की निशाने को दें मॉर्डन टच, 7 बिछिया डिजाइंस पर करें गौर