Hindi

सुहाग की निशाने को दें मॉर्डन टच, 7 बिछिया डिजाइंस पर करें गौर

Hindi

सिल्वर सिंगल बिछिया अटैच विद मॉर्डन पायल

यह बिछिया और पायल डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं। आप इसे मॉर्डन आउटफिट के साथ भी जोड़ सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन और घुंघरु बिछिया विद हैवी पायल

छोटे-छोटे चमकदार स्टोन और घुंघरू से सजी बिछिया एक हैवी पायल के साथ अटैच है। वेडिंग के बाद आप खास रस्म में इसे पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

आदिवासी बिछिया पायल डिजाइन

इस तरह का डिजाइन ज्यादातर आदिवासी समाज में दुल्हन के पैरों में नजर आते हैं। आप इसे मॉर्डन ट्विस्ट देकर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एनामेल वर्क बिछिया

कलरफुल एनामेल वर्क वाली बिछिया मॉर्डन ब्राइड्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी बिछिया विद यूनिक पायल डिजाइन

यहां पर दो तरह के डिजाइन दिए गए हैं। सिल्वर पायल डिजाइन के साथ बिछिया को जिस तरह से जोड़ा गया है वो काफी यूनिक है। आप भी इस तरह की ज्वेलरी बेटी के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

प्लेन साड़ी भी लगेगी हैवी, पहनें Patola Print के ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज!

क्यों मर्दों को शेविंग के बाद ही कराना चाहिए फेशियल, 5 Points में समझे

लंबी-चौड़ी लड़कियों पर खूब जचेगी निम्रत कौर से Western Outfits

खूबसूरती देख पिया हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, पहनें Geeta Basra सी साड़ियां