सुहाग की निशाने को दें मॉर्डन टच, 7 बिछिया डिजाइंस पर करें गौर
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सिल्वर सिंगल बिछिया अटैच विद मॉर्डन पायल
यह बिछिया और पायल डिजाइन काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं। आप इसे मॉर्डन आउटफिट के साथ भी जोड़ सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कुंदन और घुंघरु बिछिया विद हैवी पायल
छोटे-छोटे चमकदार स्टोन और घुंघरू से सजी बिछिया एक हैवी पायल के साथ अटैच है। वेडिंग के बाद आप खास रस्म में इसे पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
आदिवासी बिछिया पायल डिजाइन
इस तरह का डिजाइन ज्यादातर आदिवासी समाज में दुल्हन के पैरों में नजर आते हैं। आप इसे मॉर्डन ट्विस्ट देकर पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एनामेल वर्क बिछिया
कलरफुल एनामेल वर्क वाली बिछिया मॉर्डन ब्राइड्स के बीच काफी पॉपुलर है। इसे खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी बिछिया विद यूनिक पायल डिजाइन
यहां पर दो तरह के डिजाइन दिए गए हैं। सिल्वर पायल डिजाइन के साथ बिछिया को जिस तरह से जोड़ा गया है वो काफी यूनिक है। आप भी इस तरह की ज्वेलरी बेटी के लिए बनवा सकती हैं।