प्लेन साड़ी भी लगेगी हैवी, पहनें Patola Print के ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज!
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें पटोला प्रिंट के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन
प्लेन से लेकर हैवी साड़ी तक, हर लुक के लिए पटोला प्रिंट ब्लाउज डिज़ाइन। सिंपल, एम्ब्रॉयडेड, और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ अपने स्टाइल को अपग्रेड करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
की-होल पटोला प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
सिल्क, प्लेन और दूसरे साड़ी के फैब्रिक के साड़ी के साथ पहनने के लिए परफेक्ट इस डिजाइन के ब्लाउज में फ्रंट में की-होल है जो ब्लाउज के फ्रंट को बढ़िया लुक दे रहा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाल वर्क पटोला प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
सिंपल साड़ी के लिए परफेक्ट इस ब्लाउज के डिजाइन में स्लीव और गले के पास एंब्रॉयडरी वर्क का काम हुआ है, साथ ही इसके स्लीव में जालवर्क का काम है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग स्लीव पटोला प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
सिंपल साड़ी के लिए ये बिना एंब्रॉडरी वाली पटोला प्रिंट की ब्लाउज है, इसमें गोल गले के साथ लॉन्ग स्लीव है, जो साड़ी और ब्लाउज को फॉर्मल लुक भी देगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड पटोला प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
सगाई या फिर पहली रसोई के लिए हैवी साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो उसे और ज्यादा पारंपरिक लुक देने के लिए इस तरह से स्लीव और बैक में हैवी एंब्रॉयडरी के काम वाला ब्लाउज पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वी-नेक पटोला प्रिंट ब्लाउज डिजाइन
क्लासी, स्टाइलिश और मॉर्डन लुक के लिए आप अपनी सिंपल पटोला साड़ी, लहंगा को इस तरह के कट स्लीव और वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकते हैं।