Hindi

लंबी-चौड़ी लड़कियों पर खूब जचेगी निम्रत कौर से Western Outfits

Hindi

देखें निम्रत कौर के वेस्टर्न आउटफिट

निम्रत कौर के वेस्टर्न आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन! ग्लैमरस गाउन से लेकर क्लासी टॉप और जींस तक, हर मौके के लिए परफेक्ट स्टाइल टिप्स।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर कोर्सेट स्टाइल गाउन

पार्टी, इवेंट, शादी या कोई बड़ा इवेंट है, तो ये आउटफिट आपको देगा ग्लैमरस और क्लासी लुक। इस आउटफिट में आपकी रईसी और रीचनेस अलग से झलकेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन फ्रॉक स्टाइल ड्रेस

पार्टी के लिए इससे बढ़िया आउटफिट कुछ हो ही नहीं सकता। ये ड्रेस आपको पार्टी क्वीन बना देगी। इसमें सीक्वेन का काम हुआ है, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉलीवुड के सेलेब्स की अभी करंट फेवरेट ड्रेस की बात करें, तो लगभग सभी एक्ट्रेस आजकल बॉडीकॉन ड्रेस की दिवानी हुई हैं, आप भी ऑफिस या फिर पार्टी के लिए बॉडीकॉन आउटफिट ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड डीप नेक विथ बैकलेस मैक्सी ड्रेस

ऑफिस हो या भी बाहर घूमने गए हैं या फिर ब्वॉय फ्रेंड के साथ डेट, ये प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस बढ़िया चॉइस हो सकती है। आपको इस आउटफि में बैकलेस के साथ साथ डीप नेक भी मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट फुलस्लीव विथ टर्टल नेक टॉप एंड जींस

नेट फैब्रिक की ये फुल स्लीव और टर्टल नेक की टॉप और ब्लू जींस का कॉम्बो बेहद क्लासी और एलिगेंट लुक दे रहा है, इसे आप इनर के साथ ऑफिस या फिर आउटिंग के लिए पहन सकते है।

Image credits: Instagram

खूबसूरती देख पिया हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, पहनें Geeta Basra सी साड़ियां

बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती जब स्टाइल करेंगी ये Modern Jewellery Piece

हार से ज्यादा सास करेगी भारी पायल की तारीफ, दुल्हन चुनें 7 डिजाइन

घर मिलेगी महाकुंभ की कृपा, जय मदान के इस उपाय से होगी मनोकामना पूरी!