Hindi

घर मिलेगी महाकुंभ की कृपा, जय मदान के इस उपाय से होगी मनोकामना पूरी!

Hindi

गरुड़ देव की तस्वीर लगाएं

घर के नॉर्थ ईस्ट (ईशान कोण) दिशा में गरुड़ देव की अमृत कलश लेकर उड़ते हुए तस्वीर लगाएं। अमृत कलश और गरुड़ देव का संबंध महाकुंभ, अमृत और समुद्र मंथन से है।

Image credits: Pinterest
Hindi

धातु का कलश रखें

गरुड़ देव की तस्वीर के पास स्टील, तांबा, पीतल या कांसा किसी भी धातु का कलश रखें। कलश में गंगाजल भरें और इसे में गरुड़ देव की तस्वीर के पास स्थापित करें।

Image credits: Freepik
Hindi

गंगाजल का उपयोग करें

24 घंटे बाद कलश के गंगाजल को थोड़ा ग्रहण करें, इसे परिवार के सदस्यों में बांटें। बचा हुआ जल घर के चारों कोनों में छिड़कें।

Image credits: Freepik
Hindi

समस्याओं का समाधान

इस उपाय से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, समस्याएं दूर होंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सक्सेस और कृपा

इस उपाय से आप घर बैठे महाकुंभ की कृपा और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

उन्नति का प्रतीक

गरुड़ देव की पत्नी उन्नति का नाम है, इसलिए उनकी तस्वीर रखने से घर परिवार में उन्नति और तरक्की होती है।

Image credits: Pinterest

कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी

Bulge छुपेंगे Beauty दिखेगी, 50s में चुनें Raveena Tandon से लॉन्ग सूट

गोरी बहुरानी की सास 2 बार उतारेंगी नजर! चुनें अदिति राव से 7 Blouse

हसबैंड बनेंगे हुस्न के दीवाने, पहनें Fatima Sana से Cut Sleeve Blouse