घर के नॉर्थ ईस्ट (ईशान कोण) दिशा में गरुड़ देव की अमृत कलश लेकर उड़ते हुए तस्वीर लगाएं। अमृत कलश और गरुड़ देव का संबंध महाकुंभ, अमृत और समुद्र मंथन से है।
Image credits: Pinterest
Hindi
धातु का कलश रखें
गरुड़ देव की तस्वीर के पास स्टील, तांबा, पीतल या कांसा किसी भी धातु का कलश रखें। कलश में गंगाजल भरें और इसे में गरुड़ देव की तस्वीर के पास स्थापित करें।
Image credits: Freepik
Hindi
गंगाजल का उपयोग करें
24 घंटे बाद कलश के गंगाजल को थोड़ा ग्रहण करें, इसे परिवार के सदस्यों में बांटें। बचा हुआ जल घर के चारों कोनों में छिड़कें।
Image credits: Freepik
Hindi
समस्याओं का समाधान
इस उपाय से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, समस्याएं दूर होंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सक्सेस और कृपा
इस उपाय से आप घर बैठे महाकुंभ की कृपा और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
Image credits: Freepik
Hindi
उन्नति का प्रतीक
गरुड़ देव की पत्नी उन्नति का नाम है, इसलिए उनकी तस्वीर रखने से घर परिवार में उन्नति और तरक्की होती है।