Hindi

Bulge छुपेंगे Beauty दिखेगी, 50s में चुनें Raveena Tandon से लॉन्ग सूट

Hindi

लॉन्ग फ्रॉक सूट विद प्लाजो सेट

इस लुक में रवीना टंडन कमाल लग रही हैं। आइवरी के साथ गोल्डन गोटा वर्क खूब मैच हो रहा है। इस फ्रॉक सूट के साथ प्लाजो कॉम्बिनेशन परफेक्ट चॉइस है। इसे आप भी जरूर आजमाएं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

स्टैंड कॉलर लॉन्ग अनारकली विद पैंट

इस तरह के स्टैंड कॉलर अनारकली विद पैंट को आप आउटिंग और गेट टू गेदर में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसमें सितारा वर्क और नेकलाइन पर हैवी डिटेलिंग है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रायडरी कलीदार लॉन्ग सूट

इस सूट में रवीना ने लाल रंग को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। एसेसरीज में रवीना ने बैंगल्स और लॉन्ग ईयररिंग्स टीमअप किए है। इस कलीदार सूट के साथ उन्होंने बनारसी दुपट्टा लिया है।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ती-प्लाजो सेट

मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल लुक के साथ आप रवीना की तरह ऐसा फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग कुर्ती-प्लाजो सेट चुन सकती हैं। ये आपको लुक को सिंपल और सटल लुक देने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

जरी वर्क फ्लोरलेंथ रेड एंड वाइट सूट

रवीना का यह लुक यकीनन किसी भी महिला पर काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में रवीना ने वाइट और रेड कलर का सूट पहना है। जिसपर बेहद खूबसूरत जरी वर्क है। 

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

ओपन बटन प्लेन लॉन्ग सूट

रवीना का ये मोनोक्रॉम मस्टर्ड  ओपन बटन प्लेन लॉन्ग सूट शानदार चॉइस है। इस लॉन्ग कुर्ती को आप धोती पैंट या प्लाजो के साथ टीमअप करें। साथ में नेट दुपट्टा बेस्ट चॉइस रहेगा।

Image credits: Raveena Tandon/instagram
Hindi

लखनवी स्टाइल कुर्ता-पैंट सूट

लॉन्ग लेंथ में आप इस तरह का लखनवी स्टाइल कुर्ता-पैंट सूट भी चुन सकती हैं। पेस्टल शेड में ऐसे सूट सेट कमाल लगते हैं। रेड लिप्स और सेंटर पार्टिंग के साथ कर्ल हेयर से लुक पूरा करें।

Image credits: Raveena Tandon/instagram

गोरी बहुरानी की सास 2 बार उतारेंगी नजर! चुनें अदिति राव से 7 Blouse

हसबैंड बनेंगे हुस्न के दीवाने, पहनें Fatima Sana से Cut Sleeve Blouse

सिर्फ कान नहीं, इन 6 कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं Cotton Earbuds

45+ में लगेंगी हुस्न की रानी ! श्वेता तिवारी से Blouse पहन दिखाएं जलवे