अदिति राव हैदरी की प्रिंटेड साड़ी के साथ प्रिंटेड हॉल्टर नेक ब्लाउज साफ रंगत वाली लड़कियों पर खूब जंचेगा। आप ज्यादा फैशनेबल दिखेंगी।
प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए स्टोन वर्क डीव वी नेक ब्लाउज पहनें। साथ ही हैवी चोकर आपको पार्टी वियर लुक देगा।
गोल्डन एंब्रॉयडरी यू शेप ब्लाउज में छोटे स्लीव्स और चमकीला वर्क इसे खूब चमका रहा है। नई बहुरानी ऐसे ब्लाउज डिजाइन पहन ससुराल में छा जाएंगी।
नई दुल्हन पर चमकीले ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज और गोटापट्टी सी चमक वाले ब्लाउज को सिल्क की साड़ियों में पेयर कर सकती हैं।
ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी को यूनिक लुक देने के लिए मल्टी कलर शिमरी ब्लाउज वियर करें। आपको ऐसे ब्लाउज में फुल स्लीव या ¾ स्लीव चुननी चाहिए।
टिशू सिल्क साड़ियों के साथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज जचेंगे। आप ऐसे ब्लाउज के बैक में सर्कल कट डिजाइन बनवा सकती हैं।
हसबैंड बनेंगे हुस्न के दीवाने, पहनें Fatima Sana से Cut Sleeve Blouse
सिर्फ कान नहीं, इन 6 कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं Cotton Earbuds
45+ में लगेंगी हुस्न की रानी ! श्वेता तिवारी से Blouse पहन दिखाएं जलवे
Safety Pins से फट गया ब्लाउज? 5 मिनट में इन Hacks से करें रिपेयर