हसबैंड बनेंगे हुस्न के दीवाने, पहनें Fatima Sana से Cut Sleeve Blouse
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
ब्रॉड स्ट्रैप स्क्वायर नेक हाफ ब्लाउज
यह डिजाइन बहुत ही आसान क्लासिक कट स्लीव हाफ ब्लाउज स्टाइल है। इसमें शोल्डर के ऊपर ब्रॉड स्ट्रैप हैं, जिससे कंधों का हिस्सा खूबसूरती से उभर कर आता है। इससे आपको स्टनिंग लुक मिलेगा।
Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
मिरर एंब्रायडरी डीप नेक हाफ ब्लाउज
यह डिजाइन मॉडर्न और एलिगेंट लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है। इस तरह के मिरर एंब्रायडरी डीप नेक हाफ ब्लाउज आप साड़ी, लहंगा या स्कर्ट के साथ पेयर कर एक शानदार लुक पा सकती हैं।
Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
पर्ल एंब्रायडरी राउंड नेक हाफ ब्लाउज
हर साल राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में रहता है। इस साल भी काफी ट्रेंड में है, इसे कई साड़ियों के साथ वियर किया जाता है। ये सबसे ज्यादा एवरग्रीन ट्रेंड में रहने वाला पैटर्न है।
Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
बैकलेस बो पैटर्न हाफ ब्लाउज
इस ब्लाउज में शानदार बैकलेस बो डिजाइन है। इस हाफ ब्लाउज पैटर्न के साथ आप रफल्स या फ्रिल्स साड़ी पेयर कर स्टनिंग लगेगी। इस डिजाइन को आप पार्टी वियर साड़ी के साथ ऐड करें।
Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
सीक्विन वर्क प्लंजिंग नेक हाफ ब्लाउज
ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक पाना है तो आप ऐसा सीक्विन वर्क प्लंजिंग नेक हाफ ब्लाउज चुनें। इस डिजाइन को किसी भी फंक्शन या पार्टी में पहनकर आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
Image credits: Fatima Sana Shaikh/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक पर्ल डिटेलिंग हाफ ब्लाउज
बेहतरीन पार्टी वियर ऑप्शन के लिए आप ऐसा पर्ल डिटेलिंग स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज चुनें। इसमें आप फुल वर्क और हाफ स्लीव पैटर्न चुनें। इससे आपको मॉडर्न टच मिलेगा।