पैरों में आलता लगाने के लिए आप उंगली की जगह इयरबड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आलता सुंदर भी लगेगा और आपकी उंगलियों में रंग भी नहीं लगेगा।
आईशैडो लगाने के लिए अगर आपके पास ब्रश नहीं है तो आप कॉटन ईयरबड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे आसानी से आंखों का मेकअप किया जा सकता है।
बच्चों के क्राफ्ट वर्क के लिए आप कॉटन इयरबड का इस्तेमाल खूबसूरत तरीके से करें। इससे सुदंर पक्षी तैयार करें।
कॉटन ईयर बड के डिफरेंट कलर की स्टिक आपको आसानी से मिल जाएंगे। आप इससे सुंदर रंगोली तैयार कर सकती हैं।
कॉटन इयरबड के आगे वाले भाग को कैंची से काट लें। अब उसे डिफरेंट कलर में भिगो दें। इसके बाद आप सुंदर वॉल होम डेकोर बना सकती हैं।
स्कैच बनाने के बाद आप गाउन को सुदंर लुक देने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करें।
45+ में लगेंगी हुस्न की रानी ! श्वेता तिवारी से Blouse पहन दिखाएं जलवे
Safety Pins से फट गया ब्लाउज? 5 मिनट में इन Hacks से करें रिपेयर
दबंग गर्ल भी दिखेगी शालीन+फैशनेबल, चुनें Fatima Shaikh से 7 हेयरस्टाइल
2 K में हुस्न पर चढ़ेगा निखार, Fatima Sana Shaikh सी पहनें 8 साड़ी