Hindi

कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी

Hindi

पिंक रफल साड़ी

पिंक कलर की रफल साड़ी को स्टाइल करते हुए उसके बॉर्डर को फ्लॉन्ट किया गया है जो काफी बैलेंस लुक दे रहा है। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज से बस्ट एरिया को फोकस किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

रफल साड़ी विद बेल्ट

यहां पर रफल साड़ी को फ्यूजन लुक देने की कोशिश की गई है। मैरुन रफल साड़ी के साथ बेल्ट जोड़ा गया है। ब्लाउज को सीक्वेंस रखा गया है। जो साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

पल्लू को करें फोकस

प्लेन साड़ी के साथ उसका जो पल्लू है उसमें रफल टच दिया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को फोकस किया गया है। आप भी इस स्टाइल को पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीधा पल्लू विद वी नेक ब्लाउज

यहां पर रफल साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से नहीं पहनने की बजाय सीधा पल्लू लिया गया है वो भी उल्टे तरीके से। जो काफी मॉर्डन लुक क्रिएट कर रहा है। वी नेक ब्लाउज के साथ इसे जोड़ा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद रफल साड़ी

मेहंदी कलर के रफल साड़ी को ऐसे स्टाइल किया गया है जो लॉन्ग गाउन की तरह लगे। साड़ी के साथ चौड़ा बेल्ट लगाया गया है। ब्लाउज को पफ स्लीव्स रखा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफिस पार्टी के लिए ध्यान रखें ये चीजें

ऑफिस की पार्टी के लिए हल्के और पेस्टल रंग जैसे बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, लैवेंडर साड़ी कलर चुनें जो आपको सोफिस्केटेड लुक देंगे।स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। मेकअप लाइट रखें।

Image credits: Instagram

Bulge छुपेंगे Beauty दिखेगी, 50s में चुनें Raveena Tandon से लॉन्ग सूट

गोरी बहुरानी की सास 2 बार उतारेंगी नजर! चुनें अदिति राव से 7 Blouse

हसबैंड बनेंगे हुस्न के दीवाने, पहनें Fatima Sana से Cut Sleeve Blouse

सिर्फ कान नहीं, इन 6 कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं Cotton Earbuds