कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पिंक रफल साड़ी
पिंक कलर की रफल साड़ी को स्टाइल करते हुए उसके बॉर्डर को फ्लॉन्ट किया गया है जो काफी बैलेंस लुक दे रहा है। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज से बस्ट एरिया को फोकस किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल साड़ी विद बेल्ट
यहां पर रफल साड़ी को फ्यूजन लुक देने की कोशिश की गई है। मैरुन रफल साड़ी के साथ बेल्ट जोड़ा गया है। ब्लाउज को सीक्वेंस रखा गया है। जो साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
पल्लू को करें फोकस
प्लेन साड़ी के साथ उसका जो पल्लू है उसमें रफल टच दिया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को फोकस किया गया है। आप भी इस स्टाइल को पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीधा पल्लू विद वी नेक ब्लाउज
यहां पर रफल साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से नहीं पहनने की बजाय सीधा पल्लू लिया गया है वो भी उल्टे तरीके से। जो काफी मॉर्डन लुक क्रिएट कर रहा है। वी नेक ब्लाउज के साथ इसे जोड़ा गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
पफ स्लीव्स ब्लाउज विद रफल साड़ी
मेहंदी कलर के रफल साड़ी को ऐसे स्टाइल किया गया है जो लॉन्ग गाउन की तरह लगे। साड़ी के साथ चौड़ा बेल्ट लगाया गया है। ब्लाउज को पफ स्लीव्स रखा गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफिस पार्टी के लिए ध्यान रखें ये चीजें
ऑफिस की पार्टी के लिए हल्के और पेस्टल रंग जैसे बेबी पिंक, मिंट ग्रीन, लैवेंडर साड़ी कलर चुनें जो आपको सोफिस्केटेड लुक देंगे।स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करें। मेकअप लाइट रखें।