Hindi

हार से ज्यादा सास करेगी भारी पायल की तारीफ, दुल्हन चुनें 7 डिजाइन

Hindi

मीनाकारी भारी पायल

नई दुल्हन के पैरों में मीनाकारी हैवी पायल डिजाइन खूबसूरत लुक देंगी। मीनाकारी पायल संग घुंगरू भी चुनें ताकि झम-झम से घर झूम उठे।

Image credits: pinterest
Hindi

हरे नग वाली चांदी पायल

पैरों को रॉयल लुक देना चाहती हैं तो हरे नग वाली चांदी पायल शादी के लिए चुन सकती हैं। ऐसी पायल में घुंगरू भी लगे होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जालीदार डिजाइन की चांदी पायल

अगर हैवी चांदी पायल सर्च कर रही हैं तो जालीदार डिजाइन की चांदी पायल मेहंदी वाले पैरों की शोभा बढ़ा देंगी। पायल की बीच में आपको फूल और दिल का डिजाइन भी मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कड़ा डिजाइन पायल

कड़ा डिजाइन पायल राजस्थान में खूब पहनी जाती हैं। आप ऐसी पायल पहन भी हैवी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीलेयर चांदी पायल

मीनाकारी वर्क के साथ तीन से पांच लड़ियों की चांदी की पायल भी काफी मोटी होती है और हैवी लुक देती है। आप पसंदीदा रंग की पायल खास दिन के लिए खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन पायल

चांदी के साथ तैयार की गई मयूर के डिजाइन वाली पायल भी पैरों को शाही लुक देगी। आप ऐसी पायल ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।  

Image credits: pinterest

घर मिलेगी महाकुंभ की कृपा, जय मदान के इस उपाय से होगी मनोकामना पूरी!

कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी

Bulge छुपेंगे Beauty दिखेगी, 50s में चुनें Raveena Tandon से लॉन्ग सूट

गोरी बहुरानी की सास 2 बार उतारेंगी नजर! चुनें अदिति राव से 7 Blouse