Hindi

खूबसूरती देख पिया हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, पहनें Geeta Basra सी साड़ियां

Hindi

ड्यूल शेड्स सिल्क साड़ी

गीता के ट्रेडिशनल लुक्स में ड्यूल शेड्स साड़ी एक खास जगह रखती है। शादी या त्योहारों के लिए ग्रे-ब्लू, मैरुन शेड्स की साड़ी चुन सकतीहैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल प्लीटेंड साड़ी

रफल प्लीटेड साड़ी हरभजन सिंह की पत्नी के मॉडर्न लुक्स को डिफाइन करती है।मैरुन कलर की साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन वर्क रेड साड़ी

गीता की शिमर और ग्लिटरी सीक्विन साड़ी शादी या पार्टी लुक के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इस तरह की साड़ी ना सिर्फ पार्टी के लिए परफेक्ट है बल्कि पर्व त्योहार में भी शानदार लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी विद एम्ब्रॉयडरी

गीता का स्टाइलिश नेट साड़ी लुक ग्रेसफुल और आकर्षक है। इसे पार्टीज और रिसेप्शन में पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू साड़ी विद प्रिटेंड ब्लाउज

गीता बसरा की रॉयल ब्लू साड़ी का चार्म हर मौके के लिए परफेक्ट है। इसके साथ प्रिटेंड ब्लाउज चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। गीता की शिफॉन साड़ी लाइटवेट होती है और कैजुअल इवेंट्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

गीता के ग्लैमरस साटन साड़ी लुक को रीक्रिएट करने के लिए सॉफ्ट और शाइनी फैब्रिक चुनें। यह डिनर डेट्स और कॉकटेल पार्टियों के लिए बेहतरीन है।

Image credits: Instagram

बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती जब स्टाइल करेंगी ये Modern Jewellery Piece

हार से ज्यादा सास करेगी भारी पायल की तारीफ, दुल्हन चुनें 7 डिजाइन

घर मिलेगी महाकुंभ की कृपा, जय मदान के इस उपाय से होगी मनोकामना पूरी!

कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी