Hindi

बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती जब स्टाइल करेंगी ये Modern Jewellery Piece

Hindi

देखें मॉर्डन और वेस्टर्न जूलरी के डिजाइन

वेस्टर्न और मॉर्डर्न जूलरी में हम आपके लिए सर्पेंटी नेकलेस से स्लीक ट्रायंगल स्टड इयररिंग्स तक, जूलरी के कई डिजाइन लाए हैं, जो आपको देंगे क्लासी और यूनिक लुक।  

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड डोम ड्रॉप ईयररिंग्स विद पर्ल

वेस्टर्न आउटफिट के साथ इश तरह के गोल्ड डोम ड्रॉप ईयररिंग्स विद पर्ल इयरिंग बेहद क्लासी और यूनिक लुक देगी। ये ब्लैक और व्हाइट आउटफिट के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक ट्रायंगल स्टड इयररिंग्स

श्रद्धा कपूर की तरह सिल्वर ब्यूटी क्वीन बनना है, तो इस तरह स्लीक ट्रायंगल स्टड इयररिंग्स, सिल्वर स्टोन स्टडेड हार्ट शेप्ड रिंग और मॉडर्न एल-शेप्ड सिल्वर बैंड रिंग कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लैविकल चेन आर्क बार चोकर नेकलेस

क्लैविकल चेन आर्क बार चोकर नेकलेस के साथ इस तरह से एक हाथ में क्रिम्प्ड गोल्डन कड़ा ब्रेसलेट और दूसरे हाथ में गोल्ड प्लेटेड सर्कल हैमरड बुद्धिस्ट ब्रेसलेट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्पेंटी नेकलेस

सर्पेंटी नेकलेस एक क्लासिक ज्वेलरी पीस है। इसके साथ दूसरे हैवी ज्वेलरी न पहनें, ताकि पूरा ध्यान नेकलेस पर जाए। इसे डीप नेकलाइन, स्वीटहार्ट नेकलाइन या ऑफ-शोल्डर आउटफिट के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लिंक ऑफ नेकलेस विथ एंब्राल्ड स्टोन

लिंक ऑफ नेकलेस विथ एम्ब्राल्ड स्टोन को अलग-अलग आउटफिट्स के साथ पहनकर क्लासी और एलीगेंट लुक पा सकते हैं। यदि नेकलेस चोकर स्टाइल में है, तो डीप नेक आउटफिट के साथ इसे कैरी करें।

Image credits: Instagram

हार से ज्यादा सास करेगी भारी पायल की तारीफ, दुल्हन चुनें 7 डिजाइन

घर मिलेगी महाकुंभ की कृपा, जय मदान के इस उपाय से होगी मनोकामना पूरी!

कॉर्पोरेट की पार्टी में लगेंगी हुस्न-ए-नूर, ऐसे स्टाइल करें रफल साड़ी

Bulge छुपेंगे Beauty दिखेगी, 50s में चुनें Raveena Tandon से लॉन्ग सूट