Hindi

क्यों मर्दों को शेविंग के बाद ही कराना चाहिए फेशियल, 5 Points में समझे

Hindi

पुरुष करें फेशियल

आज के दौर में महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुषों में फेशियल का क्रेज है। लेकिन पुरुषों को शेविंग के बाद ही फेशियल क्यों कराना चाहिए, 5 प्वाइंट्स में जानिए...

Image credits: instagram
Hindi

1. शेविंग के बाद करें फेशियल

पुरुषों को हमेशा फेशियल शेविंग करवाने के बाद ही करना चाहिए। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और स्किन भी ग्लो करती है।

Image credits: instagram
Hindi

2. फेशियल से गंदगी होगी बाहर

शेविंग के बाद यदि फेशियल किया जाता है कि तो इससे फेस पर लगी गंददी बाहर निकल जाती है, जो हमें दिखाई नहीं देती है। साथ ही स्किन पोर्स भी खुल जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. छुप जाएगी बढ़ती उम्र

हर कोई अपनी बढ़ती उम्र छुपाना चाहता है। पुरुष भी ऐसा ही चाहते हैं। तो बढ़ती उम्र को छुपाने के लिए शेविंग के बाद मसाज करवाएं, जिससे चेहरे की झुर्रियां छुप जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

4. फेशियल से हटेंगे ऑयल-बैक्टीरिया

पुरुष यदि शेविंग के बाद फेशियल कराएं तो इससे स्किन पोर्स में मौजूद गंदगी, एक्ट्रा ऑयल और बैक्टीरिया हट जाएंगे और स्किन चमकने लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. फेशियल से होगी डीप क्लीनिंग

शेविंग करने के बाद फेशियल होने से त्वचा की डीप क्लीनिंग होती है। इससे चेहरे के ब्लैक और व्हाइटहेड्स खत्म हो जाते हैं।

Image credits: instagram

लंबी-चौड़ी लड़कियों पर खूब जचेगी निम्रत कौर से Western Outfits

खूबसूरती देख पिया हो जाएंगे क्लीन बोल्ड, पहनें Geeta Basra सी साड़ियां

बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती जब स्टाइल करेंगी ये Modern Jewellery Piece

हार से ज्यादा सास करेगी भारी पायल की तारीफ, दुल्हन चुनें 7 डिजाइन