Hindi

फिटकरी का टुकड़ा बनाएगा रंक से राजा, कर लें ये छोटा सा उपाय

Hindi

फिटकरी का टुकड़ा बनाएगा रंक से राजा, कर लें ये छोटा सा उपाय

वास्तु के अनुसार फिटकरी के किसी चमत्कारी पत्थर से कम नहीं है। इसका सही प्रयोग आपको रंक से राजा बना देगी। घर से नकारात्मकता कम कर देगी।

Image credits: unsplash
Hindi

फिटकरी का टुकड़ा बनाएगा रंक से राजा, कर लें ये छोटा सा उपाय

माना जाता है कि यह पत्थर आपको बुरी नज़र से बचाता है। लेकिन इसका उपयोग जानना भी बेहद जरूरी है।

Image credits: unsplash
Hindi

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए

वित्तीय समस्याओं को दूर करेने, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपने घर के किसी कोने में सफ़ेद पत्थर रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है।

Image credits: unsplash
Hindi

नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए

नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए खिड़कियों या दरवाजों के पास फिटकरी का कटोरा रखने से घर में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

Image credits: unsplash
Hindi

बुरी नज़र से बचने के लिए

बुरी नज़र से बचने के लिए अपने घर के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में लपेटे हुए फिटकरी का एक टुकड़ा लटका सकते हैं।

Image credits: unsplash

अंगूठी ढूंढने की रस्म में भटकेगा पति का मन ! चुनें 7 पर्पल-पिंक साड़ी

मंगलसूत्र के लिए 1G फैंसी Pendant, Gold Designs देख जल-भुनेगी पड़ोसन

सुहाग की निशाने को दें मॉर्डन टच, 7 बिछिया डिजाइंस पर करें गौर

प्लेन साड़ी भी लगेगी हैवी, पहनें Patola Print के ये 5 स्टाइलिश ब्लाउज!