Hindi

लोहड़ी: मुंडों पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें 8 इंडो वेस्टर्न ड्रेस

Hindi

पिंक लॉन्ग प्लाजो विद शॉर्ट बनारसी कुर्ती

हैवी प्लाजो के साथ साइड स्लिट वाली शॉर्ट बनारसी कुर्ती ट्राय करें। यह कंफर्ट और स्टाइल का बढ़िया विकल्प है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कुर्ती विद धोती स्टाइल पजामा

चुनरी प्रिंट वाले दुपट्टे के साथ शॉर्ट कुर्ती और धोती स्टाइल पजामा काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। लोहड़ी के खास मौके पर आप इस तरह के इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनकर दिल जीत सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग स्कर्ट विद ब्लेजर

प्रिटेंड कलरफुल ब्लेजर के साथ माधुरी ने पिंक प्लेन लॉन्ग स्कर्ट जोड़ा है। इस इंडो वेस्टर्न आउटफिट को आप कभी भी किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस विद जॉकेट

पिक कलर की इंडो वेस्टर्न ड्रेस आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। लोहड़ पर आप कुछ इस तरह का इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।  

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक प्लेटेड लॉन्ग ड्रेस विद मिस मैच जैकेट

लॉन्ग प्लेटेड ड्रेस के साथ मिसमैच लॉन्ग जैकेट काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। इस तरह के ड्रेस को आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकतीहैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल लॉन्ग ड्रेस

व्हाइट कलर के इस लॉन्ग ड्रेस का फ्रंट अंगरखा स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इस तरह का ड्रेस आपके बॉडी को फुल कवरेज देते हुए ग्लैमराइज लुक देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग जैकेट क्रॉप टॉप और धोती स्टाइल बॉटम

लॉन्ग जैकेट के साथ क्रॉप टॉप और धोती स्टाइल बॉटम इन दिनों ट्रेंड में हैं। ब्राइट कलर वाले इस ड्रेस को चुनें।  इसे हैवी एंब्रॉयडरी जैकेट के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest

क्या आपके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं, तो तुरंत शुरू करें ये काम

गोटा पट्टी साड़ी का खिल उठेगा रंग, जब साथ पहनेंगी Full Sleeve Blouse

फिटकरी का टुकड़ा बनाएगा रंक से राजा, कर लें ये छोटा सा उपाय

अंगूठी ढूंढने की रस्म में भटकेगा पति का मन ! चुनें 7 पर्पल-पिंक साड़ी