Hindi

मकर संक्रांति:ऑफिस में फ्लॉन्ट करें संस्कार, 8 तरह की साड़ी करें ट्राई

Hindi

ब्लू कलर की प्रिटेंड कॉटन साड़ी

मकर संक्रांति पर आप ब्लू कलर की प्रिटेंड कॉटन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी एलिगेंट लुक देती है। इस साड़ी के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन कलर की थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

ऑफिस में अपने रंग और रूप से होश उड़ाना है तो कुछ इस तरह की साड़ी चुनें। ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार में मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक लीफ प्रिंट सैटिन साड़ी

पिंक कलर की साड़ी पर लाइट ग्रीन से लीफ प्रिंट किया गया है। सैटिन साड़ी भी आप किसी खास ओकेजन पर ऑफिस में कैरी करके जा सकते हैं। बस मेकअप का सही चुनाव इस साड़ी के साथ करें।

Image credits: Our own
Hindi

पर्पल कॉटन साड़ी

व्हाइट प्रिटेंड कॉटन साड़ी भी ऑफिस गर्ल पर खूब जंचती है। पर्पल कलर की इस साड़ी के साथ आप सिंपल ज्वेलरी और मेकअप जोड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन लिनेन साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

ऑरेंज कलर की प्लेन लिनेन साड़ी के साथ फुल स्लीव्स सिल्वर ब्लाउज काफी जच रही है। साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी सुंदर दिख रही है। इस तरह की साड़ी लुक आप खास ओकेजन पर क्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू जार्जेट साड़ी विद प्रिटेंड ब्लाउज

सिंपल प्लेन साड़ी को ब्राइट या हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर करें। बेल्ट स्टाइल के साथ इसे मॉडर्न टच दें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट फैब्रिक की साड़ी

फेस्टिव लेकिन ऑफिस-फ्रेंडली लुक के लिए आप कुछ इस तरह की साड़ी पहनें। इस साड़ी लुक को आप स्ट्रेट-बैक बन और गजरे के साथ पहनें।

Image credits: pinterest

बहू करेगी मायके में गुणगान ! हाथों से पहनाएं 2gm के Gold Earrings

1k में चुनें फैंसी शॉर्ट कुर्ती शरारा, लोहड़ी फंक्शन में लगेंगी Lovely

स्टाइल+संस्कार का बजेगा डंका, जब गर्ल चुनेंगी 8 फुल नेक ब्लाउज डिजाइंस

लोहड़ी: मुंडों पर चलाएं हुस्न का जादू, पहनें 8 इंडो वेस्टर्न ड्रेस