Rajwadi-Polki से हटके चाहिए, तो देखें मीनाकारी बैंगल के जबरदस्त डिजाइन
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें मीनाकारी बैंगल के लेटेस्ट डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन मीनाकारी कड़ा
रॉयल एलिगेंस की पहचान ये खूबसूरत और एक नंबर डिजाइन की मोर वाली मीनाकारी कड़ा हजारों में भी खास और खूबसूरत है। इसे पहनें और अपनी राजसी झलकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाथी मुंह मीनाकारी कड़ा
रजस्थानी और रॉयल महिलाएं सालों से हाथी मुंह डिजाइन का कड़ा अपने हाथों में सजाए रहती हैं। हाथी मुंह कड़ा की खूबसूरती तब और भी बढ़ जाती है, जब उसमें मीनाकारी का काम हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन वर्क मीनाकारी कड़ा
कुंदन के काम के बिना मीनाकारी बैंगल अधूरा है। हैवी बजट हो और रॉयल लुक चाहिए, तो इस तरह के खूबसूरत कुंदन के काम वाले कड़ा और बैंगल आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश दिखाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्क्वायर डिजाइन फ्लोरल मीनाकारी बैंगल
स्क्वायर शेप फ्लोरल मीनाकारी काम के साथ बैंगल की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत और रॉयल लग रही है। अगर आप इसे सिंगल भी पहनते हैं, तो ये आपके हाथों को बेहद खूबसूरत दिखाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल वर्क मीनाकारी बैंगल
यहां मीनाकारी बैंगल के कई खूबसूरत डिजाइन है, हर किसी में अलग-अलग डिजाइन नक्कासी और वर्क हुआ। मोती के लटकन और झुलनी के साथ बैंगल की ये डिजाइन रॉयल लग रही है।