Hindi

संक्राति पर मर्द पहनें 6 रंगों की शर्ट, मोहल्ले की लड़कियां होंगी फिदा

Hindi

संक्रांति को बनाए कलरफुल

संक्रांति का त्योहार मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तिल के लड्डू के साथ पतंग उड़ाने का रिवाज भी पुराना है। इस मौके पर पुरुष भी खुद को कलरफुल शर्ट्स पहनकर स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. संक्रांति पर पुरुष पहने पीले रंग की शर्ट

पीला रंग त्योहारों पर शुभ माना जाता है। संक्रांति के मौके पर पुरुष पीले रंग की शर्ट पहनकर त्योहार को एन्जॉय कर सकते हैं। पीले रंग की शर्ट शॉप्स पर कम दाम में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. मेहंदी कलर की शर्ट देगी ग्रेसफुल लुक

संक्रांति पर मेहंदी कलर की शर्ट भी पुरुष कैरी कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट कॉटन और सिल्क फेब्रिक में भी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. ब्लू कलर शर्ट देगी स्मार्टी लुक

संक्रांति पर आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़ती दिखाई देती है, ऐसे में पुरुष भी खुद को कलरफुल शर्ट्स से स्टाइल कर सकते हैं। इस मौके पर ब्लू कलर की शर्ट आप पर खूब जंचेगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. डार्क पिंक कलर करेगा अट्रैक्ट

इस साल संक्रांति पर पुरुष डार्क पिंक कलर की शर्ट कैरी कर सकते हैं। ये कलर आंखों को एकदम भा जाता है और दूसरों को अट्रैक्ट भी करता है। ये शर्ट भी मार्केट में भी आसानी से अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. स्काई ब्लू कलर शर्ट देगी स्टाइलिश लुक

संक्रांति के मौके पर पुरुष स्काई ब्लू कलर की शर्ट भी कैरी कर सकते हैं। इस कलर की शर्ट दिखने में ग्रेसफुल होती है और स्टाइलिश लुक भी देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. चमका देगी ऑरेंज कलर की शर्ट

संक्रांति पर यदि पुरुष ऑरेंज की शर्ट पहनते हैं तो वे सबसे अलग चमकते नजर आएंगे। इस कलर के शर्ट भी मार्केट में डिफरेंट फेब्रिक में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram

जमाना होगा दीवाना, Readymade में ननद-भाभी लें पैडेड Full Sleeve Blouse

Rajwadi-Polki से हटके चाहिए, तो देखें मीनाकारी बैंगल के जबरदस्त डिजाइन

मकर संक्रांति:ऑफिस में फ्लॉन्ट करें संस्कार, 8 तरह की साड़ी करें ट्राई

बहू करेगी मायके में गुणगान ! हाथों से पहनाएं 2gm के Gold Earrings