1K में दिखेंगी BF की शहजादी ! अभी चुनें Block Print Salwar Suit
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कॉटन ब्लॉक प्रिंट सूट
कम पैसों में स्टाइलिश+फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो कॉटन ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन है। आज हम आपके लिए 1 हजार में मिलने वाली इस सूट के कई रेंज लेकर आये हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट
फ्लोरल वर्क इन दिनों डिमांड में है। सोबर और एस्थेटिक दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती है। ये सिंपल बॉर्डर वर्क के साथ आते हैं। ऑनलाइन 1K तक ऐसा सूट मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सलवार सूट
काफ्तान स्टाइल पाकिस्तानी सलवार मॉर्डन लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1000-1500 रु में इसकी ढेरों डिजाइन मिल जायेंगी। आप मिनिमल मेकअप और सिल्वर इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट
पार्टी-फेस्टिवल के लिए आप अनारकली और हैवी वर्क से हटकर सिल्क ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। ऑनलाइन 2000 तक ऐसा सूट आराम से मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉर्डर ब्लॉक प्रिंट सलवार सूट
बॉर्डर ब्लॉक सूट सोबर डिजाइन के साथ आता है। ये कंफर्ट में भी बेमिसाल होते हैं। आप डेलीवियर के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो ये परफेक्ट है। रेडीमेड 700 रु तक इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
दुपट्टा फोकस ब्लॉक प्रिंट सूट
व्हाइट ब्लॉक प्रिंट पर ये सलवार सूट आप फॉर्मल लुक के लिए चूज करें। ऑनलाइन इसकी वाइड रेंज मिल जायेंगे। ऐसे सूट दुपट्टा फोकस होते हैं जो रिच और ग्रेसफुल लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल ब्लॉक प्रिंट सूट
ज्यादा बजट नहीं है तो लाइट वर्क पर ऐसे सिंपल ब्लॉक प्रिंट सूट खरीद सकती हैं। ऐसे सूट वी नेक या फिर अंगरखा पैर्टन पर ज्यादा अच्छे लगते हैं। आप हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।