20-30 हजार नहीं, 200-300 रुपये में खरीदें मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन
Other Lifestyle Jan 12 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें आर्टिफिशियल मंगलसूत्र के डिजाइन
₹300 से कम में स्टाइलिश और ट्रेंडी मंगलसूत्र डिज़ाइन पाएं। ऑफिस और डेली वियर के लिए परफेक्ट, सिंगल स्टोन, डबल लेयर और लेटर पेंडेंट जैसे कई डिजाइन उपलब्ध हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल आर्टिफिशियल मंगलसूत्र डिजाइन
सिंपल और क्लासी मंगलसूत्र के डिजाइन वो भी बजट में चाहिए, तो इससे बढ़िया और कोई मंगलसूत्र नहीं। 200-300 रुपये के अंदर में आने वाली ये मंगलसूत्र आपके गले पर खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
Ad वर्क आर्टिफिशियल मंगलसूत्र
एडी वर्क वाले पेंडेंट सालों से मार्केट में मिल रहे हैं, ऐसे में आप ऐसे पेंडेंट और मंगलसूत्र खरीद सकते हैं, ये आपके ऑफिस और डेलीवियर दोनों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल लेयर आर्टिफिशियल मंगलसूत्र
सोने जैसे डिजाइन में मंगलसूत्र देखना चाहते हैं, तो इस तरह के मिनिमल डबल लेयर वाले मंगलसूत्र भी आपके गले में खूब जचेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
अल्फाबेटिंग लेटर पेंडेंट डिजाइन
मार्केट में आपको इस तरह के नाम वाले या नाम के अक्षर वाले पेंडेंट और मंगलसूत्र के डिजाइन भी मिल जाएगा। ये भी आपको 300 के अंदर में मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंगल स्टोन चेन स्टाइल आर्टिफिशियल मंगलसूत्र
चेन डिजाइन में दो चार काले मोती के साथ इस तरह सिंगल मोती या स्टोन वाले मंगलसूत्र आपको मार्केट में 200 रुपये के अंदर में मिल जाएगा।