केले के छिलके से बनाए स्किन को जवां, जानें 5 चमत्कारी फायदे
Other Lifestyle Aug 10 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
पोषक तत्वों से भरपूर केले का छिलका
केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर समेत कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो चेहरे को जवां बनाने का काम करते करते हैं।झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
Image credits: pexels
Hindi
केले के छिलके का जादुई फायदा
कई अध्ययनों में केले के छिलके में भी सूजन-रोधी गुण पाए गए हैं। केले के छिलके के प्राकृतिक जादू को अपनी त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए बताते हैं इसके फायदे।
Image credits: pexels
Hindi
स्किन मॉइस्चराइजिंग
केले के छिलकों में नेचुरल नमी होती है जो स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है। छिलके को चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम और चिकनी महसूस होती है।
Image credits: pexels
Hindi
सॉफ्ट एक्सफोलिएशन
अपनी सॉफ्ट बनावट के साथ केले के छिलके एक कार्बनिक एक्सफ़ोलीएटिंग का विकल्प देती है। डेड स्किन को नाजुक ढंग से हटाकर नई स्किन देते हैं। जिससे मखमली स्किन आपको मिलती है।
Image credits: Getty
Hindi
मुंहासे को करता है दूर
एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, केले के छिलके मुंहासों की समस्या से निपटने में मददगार हो सकते हैं। केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को लगाने से सूजन को कम करता है।
Image credits: pexels
Hindi
जवां स्किन
विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, केले के छिलके बुढ़ापा रोधी होता है। यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है और झुर्रियों को दूर करता है।
Image credits: Getty
Hindi
ब्राइटनिंग बूस्टर
केले के छिलके में पाए जाने वाले एंजाइम असमान त्वचा टोन और हाइपरपिग्मेंटेशन से निपट सकते हैं। नियमित रूप से लगाने से रंगत चमकदार और एकसमान हो सकती है।