Hindi

Shargun Mehta की 10 बॉडी हगिंग साड़ियां, जिसमें हर लड़की लगेगी पटोला!

Hindi

रेड सैटिन सिल्क साड़ी

सरगुन मेहता की तरह आप भी लाल रंग की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिख सकती हैं। सीक्वेंस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी को पहनकर ओवरऑल लुक को काफी अच्छा बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रेप सिल्क की साड़ी

मल्टी कलर की क्रेप सिल्क साड़ी अगर प्लेन ब्लाउज के साथ पहनी जाए, तो बला की खूबसूरत दिख सकती है। हल्की सी ज्वैलरी के साथ पहनी जाए, तो बात ही क्या।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन जॉर्जेट साड़ी

इस ब्लैक कलर प्लेन जॉर्जेट साड़ी में आप किसी पार्टी में पहन सकती हैं। ब्लैक कलर की ऐसे कपड़े में सारी पहनने में हल्की भी होती और ऐसी सारी लड़कियों और महिलाओं दोनों पर फबती है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क की जॉर्जेट साड़ी

किसी पार्टी में अगर आपको सबसे हटकर डिजाइनर साड़ी पहनने का मन है तो आप सरगुन की तरह ब्लैक जॉर्जेट पर सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनकर आप कहर ढा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट पर सीक्वेंस वर्क साड़ी

अगर आपको किसी शादी या पार्टी जैसे फंक्शन में जाना हो तो नेट पर सीक्वेंस वर्क साड़ी सबसे अच्छी च्वाइस रहेगी, आपको हैवी ज्वैलरी भी नही पहननी पड़ेगी।

Image credits: instagram
Hindi

कटवर्क फुल सीक्वेंस साड़ी

अगर आप ऐसी साड़ी की तलाश में है जिसमें आप यंग और हॉट दिखें, तो आपको सरगुन की इस साड़ी की तरह गोल्डन कटवर्क की फुल सीक्वेंस वाली साड़ी ट्राई करनी चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे प्रिंटेड साड़ी

ग्रे प्रिंटेड साड़ी एक ऐसी पसंद है जो आपके फिगर को शानदार शेप में दिखाएगा और स्लिम लगेंगी। इसके अलावा आपकी साड़ी का कलर कॉमन नहीं दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

अगर आप गेट टू गदर या किटी पार्टी में साड़ी पहने की सोच रही है तो सैटिन कपड़े की लहरिया साड़ी सबसे अच्छा ऑप्शन है। ये पहनने में हल्की और आरामदायक होती है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड जॉर्जेट साड़ी

अगर आप डबल शेड की जॉर्जेट साड़ी किसी हल्की फंक्शन में कैरी करती है तो आपकी साड़ी एक तो एक्सपेंसिव दिखेगी। साथ ही आपका लुक सबसे अलग और कमाल का दिखेगा।

Image credits: instagram

Air Pollution कंट्रोल करने के लिए घर के गार्डन में लगाएं Top-10 प्लांट

इन 7 तरीके से सफेद बालों को करें नेचुरली कलर, टूटना भी हो जाएगा बंद

बार्बी जैसा दिखने 37 साल की महिला ने कैसे कम किया 90 kg WEIGHT?

रक्षाबंधन के लिए कूल है Regina cassandra की 10 साड़ी लुक्स