Hindi

ये 10 आदिवासी ज्वेलरी आपके फैशन को पहुंचा सकती है Next level

Hindi

लेटेस्ट ट्राइबल ज्वेलरी

इन दिनों फैशन इंडस्ट्री में ट्राइबल ज्वेलरी का चलन बहुत ज्यादा है, जो आपके फैशन को एन्हांस कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

थपके वाली ट्राईबल ज्वेलरी है एक दम स्टाइलिश

आदिवासी महिलाएं अक्सर इस तरह की थपके वाली ज्वेलरी पहनती है। आप भी धागे की डोरी में इस तरीके का थपके वाला नेकपीस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राइबल लॉन्ग नेकलेस करें ट्राई

इस तरह का ऑक्सिडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस किसी भी ड्रेस पर बहुत अट्रैक्टिव लुक आपको दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड एंकलेट करें ट्राई

ट्राइबल महिलाएं अक्सर अपने पैरों में हैवी पायल पहनती हैं। आप भी उनसे इंस्पिरेशन लेकर इस तरह का ऑक्सिडाइज एंकलेट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राइबल प्रिंटेड ज्वेलरी

इस तरीके के आदिवासी निशानों को इस्तेमाल करके भी कुछ ट्रेडिंग ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी बनाई जा सकती है, जैसे तस्वीर में नजर आ रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राइबल इयररिंग्स

अगर आप कानों में कुछ ट्रेडिंग और स्टाइलिश पहनना चाहते हैं, तो इस तरीके के ट्राइबल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं, जिसमें लंबा सा फेदर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राइबल हथफूल देंगे खूबसूरत लुक

अगर आप ब्रेसलेट की जगह हथफूल पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का ट्राइबल हथफूल पहन सकते हैं, जो आपके हाथों को बहुत अट्रैक्टिव लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर ट्राइबल ज्वेलरी

इस तरह की मल्टी कलर ट्राइबल ज्वेलरी भी किसी भी वेस्टर्न या इंडियन ड्रेस पर भी बहुत अट्रैक्टिव लग सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्राइबल मेकअप करें ट्राई

ट्राइबल ज्वेलरी के साथ ही आप इस तरीके का ट्राइबल मेकअप भी कर सकते हैं, ये आपको बहुत ही डिफरेंट लुक दे सकता है।

Image credits: facebook

Shargun Mehta की 10 बॉडी हगिंग साड़ियां, जिसमें हर लड़की लगेगी पटोला!

Air Pollution कंट्रोल करने के लिए घर के गार्डन में लगाएं Top-10 प्लांट

इन 7 तरीके से सफेद बालों को करें नेचुरली कलर, टूटना भी हो जाएगा बंद

बार्बी जैसा दिखने 37 साल की महिला ने कैसे कम किया 90 kg WEIGHT?