Hindi

Old Fashion नहीं होते 5 ब्लाउज डिजाइन, चुटकी में चमका देंगे कर्वी फिगर

Hindi

ट्रेंड में रहेंगे 5 ब्लाउज डिजाइन

आज हम आपको ऐसे 5 तरह के स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन दिखा रहे हैं जो कि हमेशा ट्रेंड में मिलेंगे। आप इन खूबसूरत पारंपरिक डिजाइनों को कभी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड वी नेक ब्लाउज डिजाइन

आपने कई सेलेब्स को डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन चुनते देखा होगा। आप भी वी-नेक डिजाइन का ऑप्शन चुन सकती हैं जिसमें हॉल्टर नेक हो। इसे वर्कप्लेस पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टैसल्स ब्लाउज डिजाइन

टैसल्स एकबार फिर फैशन में वापस आ गए हैं। आप उस साड़ी के लिए टैसल ब्लाउज चुनें, जिसे किसी शादी या पार्टी के लिए स्टाइल करने वाली हैं। हेमलाइन और आस्तीन पर छोटे लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

यह सबसे सिंपल और पारंपरिक ब्लाउज डिजाइनों में से एक है जो हर ओकेजन पर सूट करेगा। यह आप इसे गोल गले में रख सकते हैं और ये स्टैंडर्ड स्लीव पैटर्न है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर ब्लाउज डिजाइन

कॉलर वाला ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं को सबसे ज़्यादा पसंद आता है जिनकी गर्दन लंबी होती है। ये एक प्रोफेशनल लुक देते हैं और आपको सभी ओकेजन पर स्टाइलिश दिखाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पफ्ड स्लीव ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा शेट्टी से लेकर जान्हवी कपूर तक, कई मशहूर हस्तियों अपनी साड़ी के साथ पफ-स्लीव ब्लाउज पेयर करती हैं। फूली हुई आस्तीनें आपके ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाती हैं और लुक निखारती हैं।

Image Credits: our own