नवरात्रि में स्टाइल करें, रश्मिका मंदाना जैसी 8 साड़ी के संग
Hindi

नवरात्रि में स्टाइल करें, रश्मिका मंदाना जैसी 8 साड़ी के संग

प्रिटेंड पिंक साड़ी
Hindi

प्रिटेंड पिंक साड़ी

नवरात्रि में अगर आप सादगी के साथ रहना चाहती हैं तो फिर नो मेकअप के साथ पिंक कलर के प्रिटेंड साड़ी पहनें। ये आपके चेहरे की नूर को बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
येलो प्लेन साड़ी
Hindi

येलो प्लेन साड़ी

रश्मिका मंदाना येलो प्लेन साड़ी में बहुत ही हसीन लग रही हैं। नवरात्रि के नौ दिन में से एक दिन आप इस रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
रेड साड़ी
Hindi

रेड साड़ी

माता रानी को लाल रंग बहुत ही पसंद है। आप माता की उपासना में इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। प्लेन साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। स्लीवलेस की जगह आप ब्लाउज हाफ स्लीव्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क नेट की साड़ी

स्टोन और सीक्वेंस से सजी नेट की साड़ी काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क-लाइट पिंक साड़ी

स्ट्रिप पैटर्न में बनी डार्क-लाइट पिंक साड़ी बहुत ही क्यूट लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर जरी - सीक्वेंस का काम किया गया है। लाइटवेटेड साड़ी पहनकर आप उपसाना में मन लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिटेंड रेड साड़ी

चैत्र नवरात्रि के लिए रश्मिका जैसी साड़ी जरूर अपने वार्डरोब में शामिल करें। चुनरी प्रिटेंड रेड साड़ी काफी सुंदर लुक देता है। कम कीमत में आप इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। येलो शिफॉन की साड़ी गर्मियों में आपको कूल दिखाने में मदद करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन प्रिटेंड साड़ी

खूबसूरत प्रिंट से सजी लाइट ग्रीन साड़ी किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट होती है। आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: Instagram

Backyard में उगाएं 7 Flowers Plants, घर में आती रहेगी धीमी-धीमी सुंगध

गर्मी में फेस टैनिंग की करें छुट्टी! घर में रखा हुआ पका चावल आएगा काम

56 में भी धड़का देंगी दिल,जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित के 10 साड़ी-ब्लाउज

राजस्थान के इन 10 खूबसूरत प्लेस को देखकर बोल उठेंगे, वाह...क्या जगह है