Hindi

समां रंग जाएगा रंगों से! अलमारी में रखें 5 तरह के निऑन सूट

Hindi

निऑन ग्रीन और ब्लू सूट

निऑन रंगों की चमक दूर से ही अलग दिखती है। आप वॉर्डरोब में निऑन ग्रीन के साथ ब्लू कलर के सूट का चुनाव कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

निऑन पिंक कलर सूट

निऑन पिंक कलर के सूट के साथ ऑरेंज कलर का दुपट्टा देखने में खूब लग रहा है। ऐसे सूट के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा पहन सज जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

निऑन ऑरेंज सूट

अगर आपको एंब्रॉयडरी सूट पसंद है तो निऑन रंगों के साथ हैवी सूट पहन कर देखें। आप सलवार के साथ जरी वर्क सूट पसंद कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक-ग्रीन का कॉम्बिनेशन लगेगा कमाल

पिंक और ग्रीन कलर के सूट का कॉम्बिनेशन देखने में बेहद कमाल लगेगा। आपको निऑन कलर सूट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क निऑन सूट

 सिल्क के निऑन सूट दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। आप सादे सूट पहन कर भी चमक सकती हैं। 

Image credits: social media

वट पूर्णिमा पर नहीं पहनें भारी लहंगा, ये रेड सूट देगा रॉयल ब्राइडल लुक

सहेली की शादी में आलिया भट्ट ने पहना मल्टी कलर लहंगा, ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी लुक्स

37 की उम्र में लगेंगी हिना खान जैसी हसीन, चुनें 7 सूट डिजाइंस

सहेली की भी नहीं हटेंगी नजरें, संगीत में पहनें 6 फ्रंट डीप नेक ब्लाउज