निऑन रंगों की चमक दूर से ही अलग दिखती है। आप वॉर्डरोब में निऑन ग्रीन के साथ ब्लू कलर के सूट का चुनाव कर सकते हैं।
निऑन पिंक कलर के सूट के साथ ऑरेंज कलर का दुपट्टा देखने में खूब लग रहा है। ऐसे सूट के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टा पहन सज जाएं।
अगर आपको एंब्रॉयडरी सूट पसंद है तो निऑन रंगों के साथ हैवी सूट पहन कर देखें। आप सलवार के साथ जरी वर्क सूट पसंद कर सकती हैं।
पिंक और ग्रीन कलर के सूट का कॉम्बिनेशन देखने में बेहद कमाल लगेगा। आपको निऑन कलर सूट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।
सिल्क के निऑन सूट दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। आप सादे सूट पहन कर भी चमक सकती हैं।
वट पूर्णिमा पर नहीं पहनें भारी लहंगा, ये रेड सूट देगा रॉयल ब्राइडल लुक
सहेली की शादी में आलिया भट्ट ने पहना मल्टी कलर लहंगा, ट्राई करें ये 8 ट्रेंडी लुक्स
37 की उम्र में लगेंगी हिना खान जैसी हसीन, चुनें 7 सूट डिजाइंस
सहेली की भी नहीं हटेंगी नजरें, संगीत में पहनें 6 फ्रंट डीप नेक ब्लाउज