Hindi

पापा के ओल्ड शर्ट से बेटी का फैशन! बनवाएं स्टाइलिश 6 टॉप

Hindi

ऑफ-शोल्डर टॉप

पापा की बड़ी शर्ट से आसानी से क्यूट ऑफ-शोल्डर टॉप बनाया जा सकता है। इलास्टिक या बेल्ट जोड़कर इसे ट्रेंडी लुक दें।

Image credits: Gemin AI
Hindi

राउंड नेक क्रॉप टॉप

पापा के चेक शर्ट से आप अपने लिए क्रॉप टॉप भी बना सकती है। स्लीव्स को हटाकर और कॉलर को हटाकर राउंड नेक बनाएं। जींस या स्कर्ट के साथ आप इसे डेली वियर में पहन सकती हैं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

शॉर्ट कुर्ता

पापा के शर्ट के फ्रंट को जोड़कर ऊपर के कुछ बटन छोड़ दें। कॉलर को चाइनजी कॉलर में बदल कर कुछ इस तरह का खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस वी नेक टॉप

राउंड नेक की जगह आप वी नेक समर टॉप भी तैयार कर सकती हैं। स्लीवलेस पैटर्न में यह काफी प्यारा लगेगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

साइड बटन शर्ट

पापा के लॉन्ग शर्ट से आप इस तरह के टॉप तैयार कर सकती हैं। फ्रंट बटन को साइड से टक करें। शर्ट के दोनो साइज में अपनी फिटिंग के अनुसार नीचे सिलाई करें। स्लीव्स को कट करते सिलाई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड नेक स्मॉल कुर्ती

पापा के लॉन्ग शर्ट से सबसे पहले कॉलर हटाएं। फिर फ्रंट बटन को हटाकर उसे सिल दें। उसके ऊपर से शोपीस बटन लगाएं। थोड़ी सी मोडिफिकेशन के बाद आप स्टाइलिश शर्ट तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

स्लिम लगेगा चेहरा, फेस फैट छुपाने के लिए बनाएं 5 हेयरस्टाइल

बसंत पंचमी का रंग हाथों पर सजाएं, 7 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

टीचर्स पर जचेंगी कंगना रनौत की 7 कॉटन साड़ियां, 26 जनवरी पर करें स्टाइल

लाडली को निहारेगी हर नजर, सरस्वती पूजा पर पहनाएं 6 येलो सूट