Hindi

टीचर्स पर जचेंगी कंगना रनौत की कॉटन साड़ियां, 26 जनवरी पर करें स्टाइल

Hindi

कंगना रनौत की कॉटन साड़ी

कंगना के कॉटन साड़ी लुक कमाल के है। ब्लू कलर की प्लेन कॉटन साड़ी में वो बहुत ही क्लासी लग रही है। इसके साथ एक हिमालयन प्रिंट ओवरकोट पहना है। ऐसा लुक टीचर्स 26 जनवरी पर ट्राई करें।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

प्लेन साड़ी विद चेक्स ब्लेजर

कंगना रनौत की तरह कॉलेज या स्कूल टीचर प्लेन ब्लू कलर की कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में पिंक और व्हाइट चेक्स वाला ब्लेजर कैरी करके भी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी और ब्लेजर

कंगना का ये लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने ऑरेंज और पिंक कलर की चेक्स पैटर्न की कॉटन सिल्क साड़ी कैरी की है, उसके साथ उन्होंने ब्राउन कलर का जैकेट पहना है।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी विद शर्ट

व्हाइट कलर की प्लेन शर्ट के ऊपर आप हाफ स्लीव्स का स्वेटर वियर करें। इसे ब्लाउज की तरह पहने और उसके ऊपर आप क्रीम कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

रस्ट ग्रीन कॉटन साड़ी और ब्लेजर

स्कूल टीचर्स पर ये लुक कमाल लगेगा। जैसे कंगना रनौत ने रस्ट ग्रीन कलर की प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहनी है। उसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और ब्राउन कलर का ब्लेजर हाथ में कैरी किया है।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

खादी कॉटन साड़ी विद ब्लेजर

डेजर्ट ब्राउन कलर की खादी कॉटन साड़ी भी स्कूल या कॉलेज में डेली वियर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। जिसमें रेड और ग्रे कलर का बॉर्डर दिया गया है।

Image credits: Instagram@kanganaranaut
Hindi

पेस्टल कॉटन साड़ी

पेस्टल कलर बहुत ही ट्रेंड में है। आप लाइट ब्राउन या ओलिव ग्रीन कलर की कॉटन साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसमें सेल्फ प्रिंट दिए गए हैं। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी वियर करें।

Image credits: Instagram@kanganaranaut

लाडली को निहारेगी हर नजर, सरस्वती पूजा पर पहनाएं 6 येलो सूट

गणतंत्र दिवस पर अलग अंदाज, बेटी के लिए 6 तिरंगा हेयरस्टाइल

पतली बाजू + हैवी बस्ट? चुनें स्टिच्ड स्लीवलेस हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

रेडीमेड लॉन्ग स्लीव ब्लाउज, 400Rs में खरीदें स्टिच्ड डिजाइंस