गणतंत्र दिवस 2026 पर बेटी के स्कूल में फंक्शन है लेकिन हेयरस्टाइल समझ नहीं आ रही है तो किसक्रॉस ब्रेड बनाकर तिरंगा कलर में स्टार एक्सेसरीज लगाएं। चाहे रिबन का यूज भी कर सकते हैं.
Image credits: google gemini
Hindi
कलरफुल ट्राईकलर बबल ब्रेड
बच्चों के लिए प्यारा हेयरडो है।बालों को ऊपर खींचते हुए छोटी-छोटी ब्रेड बना लें और उसे केसरिया, हरे और सफेद रंग के क्लिप्स से सजाकर खूबसूरत बनाएं। इसे बनाने में 10-15 मिनट लगेंगे।
Image credits: google gemini
Hindi
ट्राई कलर बो हेयरस्टाइल
बेटी के बाल बड़े हैं हाफ अप-हाफ डाउन में हेयर्स को बांटते हुए ट्राईकलर बो लगा दें। साथ में सॉफ्ट कर्ल संग लुक कंप्लीट करेंगे। ये रिपब्लिक डे 2026 के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल रहेगी।
Image credits: google gemini
Hindi
पोम-पोम बबल हेयरस्टाइल
बालों को दो साइड में बांटते हुए बबल-बबल ब्रेड बना लें और इसे तिरंगा पोम-पोम से सजाएं। बाजार में 20-100रु की रेंज में आर ट्रायकलर के कई हेयर एक्ससेरीज खरीद सकती हैं।
Image credits: google gemini
Hindi
रिबन ट्विस्टेड पिगटेल्स
अगर आप ज्यादा हेयरस्टाइल बनाना नहीं चाहती हैं तो सिंपल सी दो चोटियों को तिरंगा रंग के रिबन से गुथ लें और नीचे-ऊपर बो बना दें। यह आसान होने के साथ सुंदर भी लगेगी।
Image credits: google gemini
Hindi
ट्रिपल ब्रेड विद रिबन
बालों को तीन भागों में बांटते हुए रिबन के साथ ब्रेड बना लें और फिर ट्राईकलर का बन से लो पोनी बनाएं। ये चोटी बच्ची के लिए स्टाइलिश और फंकी लुक दे रही है।
Image credits: google gemini
Hindi
फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल
ज्यादा कुछ नहीं तो बिटिया रानी बालों को बीच से बांटते हुए फिश टेल ब्रेड बनाएं और साथ में तिरंगा रंग के रिबन से इसे सजाएं। ये काफी आसान और स्टाइलिश है।