समर वेडिंग और प्लेन साड़ी के लिए हैवी वर्क ब्लाउज परफेक्ट रहता है। अगर बाजू पतली हो और बस्ट हैवी तो फिर इस तरह के ब्लाउज और भी ज्यादा बोल्ड लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क बनारसी स्लीवलेस ब्लाउज
बनारसी साड़ी हो या फिर प्लेन साड़ी उस पर इस पैटर्न का ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। बनारसी फैब्रिक में बने ब्लाउज पर जरी का वर्क किया गया है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेट टच दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज विद पर्ल झालर
रेडी टू वियर में आप साड़ी के लिए तरह का ब्लाउज खरीद सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज पर हैवी थ्रेड वर्क है। नीचे पर्ल का झालर दिया गया है। क्लोसेट में इस पैटर्न का ब्लाउज रख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड एंड जरी एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज
ट्रेडिशनल के साथ-साथ फ्यूजन लुक पाना है, तो फिर अपनी प्लेन साड़ी के साथ इस तरह के कलरफुल एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज चुनें। ब्लाउज पर कलरफुल थ्रेड से फ्लावर डिजाइन बनाया गया।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टरनेक स्लीवलेस ब्लाउज
ब्लैक ब्लाउज पर रंगीन धागों से सुंदर आर्ट बनाया गया है और गले पर कुंदन वर्क है। इस तरह के ब्लाउज के साथ नेकलेस पहनने की कतई जरूरत नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रंट की होल ब्लाउज
थ्रेड से सजे हैवी वर्क ब्लाउज का नेकलाइन राउंड रखा गया है और नीचे में की-होल डिजाइन बनाय गया है। रेडी टू वियर में आप इस तरह के ब्लाउज 1500 के अंदर ले सकती हैं।