Hindi

स्लिम लगेगा चेहरा, फेस फैट छुपाने के लिए बनाएं 5 हेयरस्टाइल

Hindi

फेस फैट छुपा देंगी 5 हेयरस्टाइल

चेहरे पर फैट ज्यादा है तो बिना वजन घटाए भी कुछ स्मार्ट हेयरस्टाइल चेहरे को स्लिम, शार्प और बैलेंस्ड दिखा सकती हैं। फेस फैट को छुपाने के लिए 5 हेयरस्टाइल करें ट्राई।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लो बन विद साइड फ्रिंज

बहुत टाइट बन चेहरे को और राउंड दिखा सकता है, इसलिए लो और सॉफ्ट बन बनाएं। साइड फ्रिंज फेस को स्लिम शेप देता है और जॉलाइन साफ नजर आती है। ये ग्रेसफुल और क्लासी देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड पार्टिशन वेवी ओपन हेयर

सीधे सेंटर पार्टिशन की बजाय साइड पार्टिशन चेहरे की चौड़ाई को तोड़ता है। सॉफ्ट वेव्स चेहरे के किनारों को कवर करती है। इससे राउंडनेस कम दिखती है और चीक एरिया स्लिम लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनीटेल विद फ्रंट लूज स्ट्रैंड्स

ऊंची पोनीटेल चेहरे को लिफ्टेड इफेक्ट देती है। फ्रंट से हल्के लूज स्ट्रैंड्स फेस फैट को कवर करते हैं। इससे नेक और जॉलाइन शार्प दिखती है। ये  ओवरवेट या डबल चिन गर्ल के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड हेयरकट विद साइड बैंग्स

लेयर्स चेहरे की हैवीनेस को बैलेंस करती हैं और साइड बैंग्स गालों को स्लिम दिखाते हैं। इससे फेस लंबा नजर आता है। यह हेयरकट राउंड और चबी फेस दोनों पर सूट करता है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल

यह स्टाइल चेहरे को ओपन भी रखती है और कवर भी देती है। ऊपर से बाल उठे होने से फेस लिफ्टेड लगता है। नीचे खुले बाल गालों को छुपाते हैं और बहुत नैचुरल संग एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: instagram @calon_bridalhair

बसंत पंचमी का रंग हाथों पर सजाएं, 7 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

टीचर्स पर जचेंगी कंगना रनौत की 7 कॉटन साड़ियां, 26 जनवरी पर करें स्टाइल

लाडली को निहारेगी हर नजर, सरस्वती पूजा पर पहनाएं 6 येलो सूट

गणतंत्र दिवस पर अलग अंदाज, बेटी के लिए 6 तिरंगा हेयरस्टाइल