Hindi

6 Hairstyle बनाकर बिटिया को सजाएं, जन्मदिन पर लगेगी क्यूटी नन्ही परी

Hindi

हाफ-टाई वेवी हेयरस्टाइल

अगर आपकी लाडली के बाल लंबे हैं तो फिर आप हाई-टाई वेवी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये बेहद ही क्यूट और एलिगेंट लगती है।फूलों वाली हेयर एक्सेसरी इसे नन्ही परी जैसा लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल बन विद बो क्लिप

आप अपनी 2 साल की बेटी के जन्मदिन पर इस तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं। डबल चोटी बन बनाकर उसमें बो क्लिप ऐड करें। आगे छोटे-छोटे क्यूट क्लिप लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

मिडिल पार्टिंग ब्रेडेड बन

यह मिडिल पार्टिंग ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल फूलों (गजरे) के साथ बेहद पारंपरिक और प्यारा लग रहा है। जन्मदिन या फेस्टिव मौके पर यह लुक बिटिया को नन्ही परी जैसा एलिगेंट टच देता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट डबल ब्रेड विद मैसी बन

अगर आपकी लाडली के बाद लॉन्ग हैं, तो फिर आप इस तरह के क्यूट हेयरस्टाइल बना सकती हैं। फ्रंट में डबल ब्रेड बनाते हुे एक दूसरे से क्रॉस करें और पीछे के बालों का मैसी बन बनाएं। 

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

डबल फ्रंट ब्रेडेड लुक विद सॉफ्ट कर्ल हेयर

इस स्टाइल में साइड से बनी साफ-सुथरी ब्रेड्स चेहरे को फ्रेम करती हैं, जो बिटिया को क्यूट और एलिगेंट लुक देती हैं। बर्थडे पार्टी यह हेयरस्टाइल बेहद प्यारी और कंफर्टेबल रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल बीड्स और बो पोनीटेल

छोटी-छोटी पोनीटेल्स में पर्ल बीड्स और ऊपर लगा रेड बो इस हेयरस्टाइल को फंकी और ट्रेंडी बनाता है। यह स्टाइल स्कूल फंक्शन या बर्थडे पार्टी के लिए परफेक्ट है और बच्चों पर बहुत जचती है।

Image credits: Instagram@evaabaliyanofficial

क्लर्क लेडी भी ऑफिस में लगेगी बॉस! बनाएं 6 यूनिक हेयरस्टाइल

महाशिवरात्रि पर लगेंगी सावित्री, जेनिफर विंगेट से पहनें 6 अनारकली सूट

सिंपल बट स्टाइलिश, पिकनिक पर बेटी के लिए 7 यूनिक हेयरस्टाइल

मिलेगा ग्रेसफुल+संस्कारी लुक, ऑफिस में ट्राई करें 6 नेकलाइन ब्लाउज