Hindi

सिंपल बट स्टाइलिश, पिकनिक पर बेटी के लिए 7 यूनिक हेयरस्टाइल

Hindi

डच ब्रेड विद बो

6-7 साल की बेटी पिकनिक पर आज रही है तो स्कूल ड्रेस के साथ आप डबल डच ब्रेड बनाएं और उसे नीचे एक साथ कनेक्ट करते हुए हैयरबैंड संग रेड कलर बो लगाएं। ये सिंपल बट एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: google gemini
Hindi

साइड चोटी विद ओपन हेयर

बिटिया रानी की उम्र और बाल छोटे हैं तो पिकनिक के लिए ऐसी सोबर हेयरडो चुनें। बालों को खुला छोड़ते हुए साइड तसे पतली सी चोटी बनाते हुए रंग-बिरंगे क्लिप्स लगा दें।

Image credits: google gemini
Hindi

ट्विस्टेड चोटी विद बो

बेटी छोटी या फिर बड़ी स्कूल पिकनिक के लिए आसान ट्विस्टेड चोटी बनाएं। बालों को ओपन छोड़े, गुथने की बजाय ट्विस्ट से टोडी बनाते इलास्टिक लगाएं और फ्रंट में बो लगाकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: google gemini
Hindi

फ्रंट ब्रेड विद फ्लावर क्लिप्स

किंडा गार्डन से 2 क्लास गर्ल के लिए यह बेस्ट है। छोटे बालों को साइड में बांटते हुए मोटी चोटी बाएं और इसे साइड में लाते हुए पिनअप करें। कलरफुल टिक-टिक से इसे डेकोर कर खूबसूरत बनाएं।

Image credits: google gemini
Hindi

हाफ अप ट्विस्टेड ब्रेड

10+ बेटी के लिए ये हेयरस्टाइळ परफेक्ट है। बालों को पीछे खींचते हुए डबल चोटी बनाएं और इसे नीचे तक ले जाकर ब्लैक कलर बैंड लगा दें। बीच में मिनी क्लेचर या बो संग क्यूट लुक दें।

Image credits: google gemini
Hindi

लेयर्ड ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो लेयर बाय लेयर चोटी बनाएं और इसे आपस में जोड़ते हुए लुक तैयार करें। इसे बनाना काफी आसान है, जो 15 मिनट में तैयार की जा सकती है।

Image credits: google gemini
Hindi

बबल पिगलेट ब्रेड

छोटी बच्चियों पर पिगलेट ब्रेड क्यूट लगती है। इसमें बालों को कई हिस्सों में बांटते हुए प्लैट पोनी बनाते हुए नीचे खुला छोड़ जाता है। आखिर में नॉर्मल खुली चोटी बनाते हुए बो लगाएं।

Image credits: google gemini

मिलेगा ग्रेसफुल+संस्कारी लुक, ऑफिस में ट्राई करें 6 नेकलाइन ब्लाउज

हर बालों के लिए अलग कंघी क्यों जरूरी है? जानिए 7 तरह की कंघियों का इस्तेमाल

GF का ग्रेस झलकेगा 100%! वेलेंटाइन डे में पहनें तेजस्वी प्रकाश से 5 ब्लाउज

Glitter Eyeshadow: कम वक्त में ज्यादा चमक, 7 आसान आई मेकअप लुक