कोर्ट कॉलर नेकलाइन ब्लाउज ऑफिस वियर के लिए सबसे क्लासी ऑप्शन है। यह शर्ट-स्टाइल फील देता है और कॉटन या खादी साड़ी के साथ बेहद ग्रेसफुल लुक देता है।
अंगरखा स्टाइल ओवरलैपिंग नेकलाइन ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ एलिगेंट भी लगती है। यह ब्लाउज ऑफिस में सादगी के साथ एक अलग पहचान देता है।
बोट नेकलाइन ब्लाउज हमेशा से ऑफिस फेवरेट रही है। यह ज्यादा डीप नहीं होती, जिससे लुक डीसेंट रहता है और सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ बेहद ग्रेसफुल लगती है।
अगर वी नेक चुन रही हैं तो ध्यान रखें कि वह ज्यादा डीप न हो। सिंपल वी नेकलाइन ब्लाउज लंबी गर्दन का इल्यूजन देता है और ऑफिस के लिए परफेक्ट रहता है।
सर्दियों के मौसम में टर्टल नेक ब्लाउज ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह बेहद सोबर, एलिगेंट और पूरी तरह प्रोफेशनल लुक देता है।
हर बालों के लिए अलग कंघी क्यों जरूरी है? जानिए 7 तरह की कंघियों का इस्तेमाल
GF का ग्रेस झलकेगा 100%! वेलेंटाइन डे में पहनें तेजस्वी प्रकाश से 5 ब्लाउज
Glitter Eyeshadow: कम वक्त में ज्यादा चमक, 7 आसान आई मेकअप लुक
लंबे और पतले चेहरे के लिए 7 पिक्सी कट हेयरस्टाइल, हर फीचर दिखेगा शार्प