हर बालों के लिए अलग कंघी क्यों जरूरी है? जानिए 7 तरह की Comb
Other Lifestyle Jan 30 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
घुंघराले बालों के लिए कंघी
घुंघराले बालों के लिए वाइड टूथ कॉम्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे बाल कम टूटते हैं और गीले बालों में बड़े दांत की कंघी सेफ रहती है। कर्ली बालों को हमेशा नीचे से ऊपर की ओर सुलझाएं।
Image credits: Getty
Hindi
घने और लंबे बालों के लिए कैसी कंघी लें
घने और लंबे बालों को आसानी से सुलझाने के लिए आप प्लास्टिक कंघी की जगह पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे बालों को स्ट्रेट लुक मिलता है और बाल सुलझाने में टाइम भी कम लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
पतले बालों के लिए कंघी
पतले बालों के लिए आप लकड़ी की कंघी या सॉफ्ट पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे बाल चिपकते नहीं है और स्कैल्प को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। बस प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल नहीं करें।
Image credits: Getty
Hindi
स्ट्रेट बालों के लिए कंघी
आपके बाल बिल्कुल स्ट्रेट हैं और आप बालों को स्मूद और सटल दिखाना चाहते हैं, तो आप फाइन टूथ कॉम्ब का इस्तेमाल करें। गीले बालों में इसे इस्तेमाल न करें, बाल सूखने के बाद ही कंघी करें।
Image credits: Getty
Hindi
गीले बालों में कैसी कंघी करें
गीले बालों में कंघी करने के लिए चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करें, इससे हेयर फॉल कम होता है और बालों की फ्रिजीनेस भी कंट्रोल होती है।
Image credits: Getty
Hindi
हेयर स्टाइलिंग के लिए कौन सी कंघी का इस्तेमाल करें
हेयर स्टाइलिंग के लिए हमेशा राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ब्लो ड्राई के लिए बेस्ट होते हैं। इस कंघी के इस्तेमाल से बालों को वॉल्यूम और बाउंस मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
पार्टिंग और टीजिंग के लिए के लिए कैसी कंघी का इस्तेमाल करें
बालों को सही पार्टीशन करने के लिए या हेयर स्टाइलिंग करने के लिए रैट टेल कॉम्ब का इस्तेमाल करें। इससे पार्टीशन सही निकलता है, चोटी सही बनती है और स्लीक बन भी बन जाता है।