लंबे और पतले चेहरे के लिए 7 पिक्सी कट हेयरस्टाइल, हर फीचर दिखेगा शार्प
Other Lifestyle Jan 29 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
खूब ट्रेंड में है पिक्सी कट हेयरस्टाइल
पिक्सी कट हेयरस्टाइल आजकल खूब ट्रेंड में है। हॉलीवुड से लेकर कई बॉलीवुड स्टार भी ये हेयर स्टाइल करते हैं। इसमें शॉर्ट हेयर होते हैं और इसके साथ आप मेसी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपके बाल घुंघराले है और फेस लंबा और पतला है, तो आप इस तरह की हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। इसमें पीछे से बालों को बहुत शॉर्ट रखा गया है और सामने से थोड़ा लॉन्ग रखा गया है।
Image credits: Instagram@logvina.hair
Hindi
स्ट्रेट कट हेयर
आपके बाल स्ट्रेट है और आप इसमें ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाती हैं, तो आप इस तरह से बॉब कट हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। इससे बालों ग्रेसफुल लगते है और फेस फीचर्स भी शार्प दिखेंगे।
Image credits: Instagram@henrymarguinc
Hindi
इनवर्टेड बॉब हेयरस्टाइल
अगर आप बहुत ज्यादा छोटे बाल नहीं करवाना चाहती, तो आप इस तरह की इनवर्टेड बॉब हेयर स्टाइल करवा सकती हैं। इसमें आगे से बाल लंबे और पीछे से शॉर्ट होते हैं।
हाफ कट हेयर स्टाइल भी खूब ट्रेंड में है, जिसमें एक साइड पिक्सी कट देकर दूसरे साइड के बाल थोड़े लंबे होते हैं। खासकर कर्ली हेयर में ये लुक बहुत ही क्लासी लगता है।
Image credits: Instagram@locateyourlook
Hindi
पिक्सी कट हेयर विद कलर्स
पतले और लंबे चेहरे पर इस तरह के पिक्सी हेयर कट बहुत ही धांसू लगेंगे। अपने स्पाइक्स को आप पिंक कलर करवा सकते हैं, ताकि आपको और ज्यादा मॉडर्न और ग्लैमरस लुक मिलें।
Image credits: Instagram@locateyourlook
Hindi
ट्रेंडी पिक्सी कट हेयरस्टाइल
पतले लंबे चेहरे पर इस तरह की ट्रेंडी पिक्सी कट हेयरस्टाइल बहुत ही स्टाइलिश लगेगी। जिसमें साइड पार्ट करके सामने से बालों को शॉर्ट कट दिया गया और पीछे से बालों में बाउंस भी है।