Hindi

Haircut Style for Women: नेचुरल और मॉडर्न, लेटेस्ट वुमन हेयरकट्स 2026

Hindi

मल्टी स्टेप यू कट हेयर

बाल मीडियम लेंथ या फिर लंबे हैं तो इस तरह का डीप U कट हेयरकट बेहतरीन रहेगा। इसमें लेयर्स को डिलेल्ड स्टेप में रखते हुए शार्प दिखाया है। ये बालों को घना और बाउंसी दिखाता है।

Image credits: google gemini
Hindi

फेस फ्रेमिंग फेदर हेयर कट

स्लिम फेस पर यह हेयर कट कमाल का लगेगा। फ्रंट से पतले चेहरे के अकॉर्डिंग लेयर्स को कट है, जो फेदर लुक दे रहे हैं। इसे वॉल्यूमिनस बटरफ्लाई कट भी कहा जाता है जो आजकल ट्रेंड में हैं।

Image credits: google gemini
Hindi

फेदर हेयरकट विद लेयर्स

बालों को बाउंसी और वेवी बनाने के लिए यह हेयरकट चुना जा सकता है। इस स्टाइल में बालों को बाहर की तरफ मोड़ते हुए पंख जैसा हल्का-बाउंसी लुक दिया है। हाइलाइट्स हेयर पर ये सुंदर लगेगा।

Image credits: google gemini
Hindi

फेम फ्रेमिंग शॉर्ट हेयर कट

यह हेयरकट उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो चेहरे के फीचर्स को उभारना चाहते हैं। इसमें लेयर कट गालों और चिन के आसपास दिए जाते हैं, जिससे फेस पतला और लंबा लगता है।

Image credits: google gemini
Hindi

लॉन्ग बाउंसी बटरफ्लाई हेयर कट

यह क्लासिक बटरफ्लाई हेयर कट हैं जो इंडियन फेस पर जबरदस्त लगता है। छोटे-छोटे लेयर्स को बड़े कलर्स के साथ स्टेप में काटा गया है। आपके बाल लंबे और पतले हैं तो इसे चुनना बनता है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न शैग हेयर कट शॉर्ट

बॉब से हटकर शॉर्ट हेयर पर शैग हेयर कट भी कूल लगेगा। बालों को फ्रंट से छोटा और वॉल्यूमिनियस करते हुए नीचे की ओर शॉर्प रखा है जो जॉलाइन फीचर कर रहा है। आप भी ऐसा ही कुछ चुन सकती हैं।

Image credits: google gemini
Hindi

कर्टन बैंग्स हेयर कट

बालों को छोटा नहीं दिखाना है शोल्डर लेंथ कट चुनें। बालों को वेवी बनाते हुए साइड कर्टेन बैंग्स दिए हैं। ये सॉफ्ट और प्यारा लुक देते हैं। आजकल ऐसा हेयरडो यंग गर्ल्स को पसंद आ रहा है।

Image credits: google gemini

नई नवेली दुल्हन चुनें बंधेज साड़ी, राजस्थानी ट्रेडिशन और ट्रेंड का परफेक्ट मेल

चपटे गाल दिखेंगे भरे, लंबे चेहरे के लिए 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

Time Saving Hacks: हर दिन लाइफ होगी आसान, ट्राय करें 5 टाइम सेविंग हैक

खेल कूद में नहीं खुलेंगे बाल, बेटी के लिए 7 जूड़ा हेयरस्टाइल