शादी में जाना लेकिन बेटी बाल अक्सर बिगाड़ लेती है तो जूड़ा हेयरस्टाइल चुनें। यबां बालों में पिंच ब्रेड बनाते हुए राउंड बन से जोड़ा गया है। साथ में कलरफुल रबरबैंड चंकी लग रहे हैं।
Image credits: google gemini
Hindi
मेसी ब्रेडेड बन विद पर्ल
मॉडर्न स्वैग विद सॉफ्ट मैसी लुक के साथ बन हेयडो लाडो पर खिलेगा। बालों के साइड से लूज ब्रेड बनाकर हाई बन में जोड़ दें और आगे से फ्लीक्स निकालें। स्टाइल देने के लिए मोतियां लगाएं।
Image credits: google gemini
Hindi
बोहो फ्लावर क्राउन बन
सामने से फ्रंच चोटी बनाते हुए पीछे बने मेसी ब्रेड से अटैच है। ऐसी हेयरस्टाइल 7-10 साल की बच्चियों के लिए बेस्ट है। साथ में फ्लोरल वाइन एक्ससेरीज अटायर चमका रही है।
Image credits: google gemini
Hindi
फ्लोरल ट्विस्टेड बन
बेबी गर्ल के लिए ट्विस्टेड बन शानदार लगेगा। बालों को ऊपर लाते हुए कई हिस्सों में बांटा है, साथ में छोटे-छोटे फूल मिलाकर ट्विस्ट शेप दिया है। चंकी क्लिप्स खूबसूरती बढ़ा रही हैं।
Image credits: google gemini
Hindi
स्टोन स्टेडड बेरेलिना बन
शादी के लिए बेटी के बालों में इस तरह का हाई बेरेलिना बन बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए जूड़ा डोनट का यूज करें और आसपास स्टोन लगाएं। ये 10-15 मिनट में आसानी से बन जाएगा।
Image credits: google gemini
Hindi
ब्रेड ज्वेलरी बन
बेटी को फ्रॉक या लहंगा पहना रही हैं तो कुंदन ब्रेड ज्वेलरी बन ट्राई करें। साइड से पतली से चोटी को हाई जूड़े से जोड़ते हुए कुंदन से एक्ससेरीज लगाई है, जो काफी चार्मिंग लग रहा है।
Image credits: google gemini
Hindi
एंब्रॉयडरी बो बन
यह क्लासिक टॉप बन है। बालों को पीछे की ओर खींचते हुए हाई पोनी बना दें। फिर डोनट की हेल्प से राउंड जूड़ा लगाकर पिन से टिकइन करें। आखिर में मिरर वर्क बो लगाएं। ये एथनिक वियर खिलेगा।