आप बालों को बांधने के लिए स्टाइलिश क्लचर की तलाश में है, तो आप फेदर डिजाइन का क्लॉ क्लिप ले सकते हैं। ये ना केवल स्टाइलिश लगता है, बल्कि इसे लगाने से बाल भी नहीं झड़ते है।
Image credits: Instagram@faerielooms
Hindi
फैंसी हेयर क्लचर
अगर आप प्रिंसेस जैसा लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का ट्रेंडी हेयर क्लचर लगा सकती है। जिसमें एक बड़ा नेट का फ्लावर बना हुआ है। इसके ऊपर मोतियों के बीच से डिटेलिंग की गई है।
Image credits: Instagram@ashvijewels_
Hindi
मैटेलिक हेयर क्लचर
सिंपल और एलिगेंट दिखने लिए इस तरीके का क्लचर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। कर्ली बालों में आप मैटेलिक क्लचर लगाकर ना केवल बालों को बांध सकते हैं, बल्कि सटल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram@curlycharmy
Hindi
फ्लोरल क्लचर डिजाइन
आजकल छोटे-छोटे फ्लावर डिजाइन के क्लचर बहुत ट्रेंड में है। इसमें मल्टी कलर ऑप्शन आपको मिल जाएगा। आप हर दिन बदल-बदल कर अपने बालों में रंग-बिरंगे क्लचर लगा सकती हैं।
Image credits: Instagram@the.labelnisa
Hindi
बिग फ्लावर क्लचर
आप बड़े से क्लचर की तलाश में है, जो बहुत स्टाइलिश लगे, तो आप इस तरीके का फ्लावर डिजाइन का क्लचर लें। जो मैटेलिक बेस में बनाया गया, ये बालों को टाई करने के साथ ही मॉडर्न लुक देगा।
Image credits: Instagram@niksjewelsnj
Hindi
क्रोशिया क्लचर डिजाइन
अगर आपके पास पुराने क्लचर पड़े हुए हैं, तो आप उस पर क्रोशिया करते हुए इस तरीके के फ्लावर डिजाइन बना सकते हैं। इस तरीके के क्लचर ऑनलाइन भी आपको आसानी से 50-60 रुपए में मिल जाएंगे।