Hindi

Short Hair Hairstyles: बच्चियों के लिए 6 स्मार्ट और मैनेज्ड हेयरस्टाइल

Hindi

साइड ट्विस्ट हेयरस्टाइल

छोटे बाल की बच्चियों के लिए साइड ट्विस्ट हेयरस्टाइल बहुत ही क्यूट दिखती है। आप अपनी लाडो की कुछ इस तरह से हेयरस्टाइल बनाकर कलरफुल क्लिप जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट बॉब हेयरस्टाइल

यह साइड पार्टेड शॉर्ट बॉब हेयरस्टाइल फ्रंट से बनी पतली ब्रेड के साथ बेहद क्यूट और साफ-सुथरा लुक देता है। बाल चेहरे से हटे रहते हैं, इसलिए यह स्कूल और डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

वनसाइड ब्रेड

बच्चियों के बाल आंखों पर बहुत आ जाते हैं, ऐसे में आप फ्रंट से कुछ इस तरह क्यूट चोटी यानी ब्रेड बना सकती हैं। इसके साथ ऊपर में बो हेयर एक्सेसरीज लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रेंच पोनीटेल

छोटी बच्चियों के लिए इस तरह की हेयरस्टाइल भी परफेक्ट है। फ्रेंच डबल पोनी टेल स्मार्ट लुक क्रिएट करती है। इसके साथ कुछ इस तरह की एक्सेसरीज लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटी-छोटी पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह फ्रंट से छोटी-छोटी पोनीटेल हेयरस्टाइल रंग-बिरंगे क्लिप्स के साथ बेहद क्यूट और ट्रेंडी लुक देती है। बच्चियों के लिए यह स्टाइल स्कूल, पार्टी और फेस्टिव मौके पर परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

डबल पोनीटेल

बच्चियों पर डबल पोनीटेल बहुत ही क्यूट लगती है। दोनों साइड पोनी बनाकर उनके बालों को हल्का सा कर्ल कर सकती हैं। डेली के लिए यह परफेक्ट हेयरस्टाइल है।

Image credits: pinterest

जागो सेरेमनी में छा जाएगा आपका स्टाइल, ट्राई करें ट्रेंडी धोती-कुर्ता सेट

Ladies Chashma: कातिलाना लुक की गारंटी! 7 चश्मे देंगे शार्प जॉलाइन

बैक नहीं फ्रंट में बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल, शार्प कट दिखेगा फेस

श्री कृष्ण भक्तों के लिए खास, मोर पंख से बनाएं ये खूबसूरत हेयर स्टाइल