Hindi

बैक नहीं फ्रंट में बनाएं ये 6 हेयरस्टाइल, शार्प कट दिखेगा फेस

Hindi

हाफ-अप ब्रेडेड फ्रंट हेयरस्टाइल

यह हाफ-अप ब्रेडेड फ्रंट हेयरस्टाइल फेस को फ्रेम करते हुए शार्प और सॉफ्ट लुक देता है। फ्रंट से हल्की ब्रेड और खुले वेवी बाल चेहरे को स्लिम दिखाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेच ब्रेडेड फ्रंट हेयरस्टाइल

फ्रेच फ्रंट ब्रेडड हेयरस्टाइल आपके चेहरे को शार्प कट देता है। आगे बालों को थोड़ा सा लट निकालते हुए हेयरस्टाइल बनाएं। वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन वियर के लिए भी परफेक्ट स्टाइल है।

Image credits: Gemini AI
Hindi

फ्रंट ब्रेडेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह फ्रंट ब्रेडेड हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल चेहरे को शार्प और क्लीन लुक देता है। फ्रंट से बनी पतली ब्रेड फेस को स्लिम दिखाती है और यह स्टाइल डेली से पार्टी तक परफेक्ट रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

साइड-पार्टेड फ्रंट ट्विस्ट हेयरस्टाइल

यह साइड-पार्टेड फ्रंट ट्विस्ट हेयरस्टाइल चेहरे को शार्प और एलिगेंट लुक देता है। फ्रंट से उठे हुए बाल और सॉफ्ट वेव्स फेस कट को डिफाइन करते हैं और यह स्टाइल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट मैसी हेयरस्टाइ

इन दिनों फ्रंट मैसी हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है। फ्रंट में बालों को बांधकर उसे हल्का सा ऊपर उठाकर स्प्रे से सेट किया जाता है। हर तरह के आउटफिट के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है।

Image credits: instagram

श्री कृष्ण भक्तों के लिए खास, मोर पंख से बनाएं ये खूबसूरत हेयर स्टाइल

Caffeine Withdrawal: सुबह की चाय-कॉफी छूटते ही सिर दर्द? जानिए उपाय

35 प्लस मॉम का दिखेगा बदला अंदाज! चुनें मीडियम बालों के लिए 5 हेयरकट

दूर से दिखेगी काले बालों की शाइन, ट्राई करें 7 स्लीक हेयरस्टाइल